home page

Sapna Choudhary : हवा कसूती पर सपना का कसूता डांस, बैक टू बैक लगाए ठुमके

Sapna Choudhary ka Dance : सपना चौधरी का एक और डांस इंटरनेट पर छा गया है। सपना चौधरी ने इतना हसीन डांस किया है कि लोग देखते ही रह गए हैं। सपना चौधरी के प्यारे प्यारे एक्सप्रेशंस पब्लिक को पसंद आ रहे हैं। सपना चौधरी की डांसिंग अदाएं पब्लिक को बहुत पसंद आ रही हैं। सपना चौधरी ने स्टेज पर उछल उछलकर डांस किया है। 

 | 
Sapna Choudhary : हवा कसूती पर सपना का कसूता डांस, बैक टू बैक लगाए ठुमके

HR Breaking News (Sapna Choudhary) सपना चौधरी के डांस में यूनिक अदाएं देखकर फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं। कोई सपना चौधरी का पहली बार डांस देखता है तो भी उनका ही दीवाना हो जाता है।

 

 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Story) ने हैव्वी हैव्वी ठुमकों से लोगों के दिलों को धड़का दिया है। सपना चौधरी के डांस में काफी यूनिक एक्सप्रेशंस दिखाई देते हैं। 


ठुमकों से तोड़ डाली स्टेज


सपना चौधरी ने फुल एनर्जी के साथ डांस किया है। सपना चौधरी के डांस में इतनी एनर्जी दिख रही है कि लग रहा है सपना चौधरी ठुमकों से स्टेज ही तोड़ डालेगी।

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ka Dance Video) के लवली एक्प्रेशंस भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। सपना चौधरी ने दांतों तले होंठ दबाकर जब ठुमके लगाए तो लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ गई है। 

पब्लिक को साथ कर लिया कनेक्ट
 

सपना चौधरी ने डांस करते हुए खुद को पब्लिक से कनेक्ट कर लिया है। सपना चौधरी ने डांस के दौरान लोगों की ओर ऐसे इशारे किए हैं कि हर किसी को लग रहा है कि वह उनकी ओर ही यह इशारे कर रही हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) ने फैंस के दिलों पर सीधा वार किया है।  

बैक टू बैक लगाए ठुमके
 

सपना चौधरी ने हवा कसूती पर कसूता डांस किया है। उनके डांस के दौरान बैक टू बैक ठुमके दिखाई दे रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने टाइट फिटिंग के सूट में ठुमके लगाए हैं।

उनके ठुमकों को देखकर बूढ़े भी थिरकना शुरू हो गए हैं। सपना चौधरी की एक से बढ़कर एक अदा लोगों को अपना बना रही है। 

ऐसे शुरू हुआ डांसिंग करियर


सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। यहां से सपना चौधरी (Sapna Choudhary Story) ने एक रागनी कलाकार के तौर पर शुरुआत की थी। रागनी गाने से सपना चौधरी ने डांस में स्विज किया। अब सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं।  

News Hub