Sapna Choudhary Story : सपना चौधरी को विधायक देना चाहता था गिफ्ट, फिर मां ने दी ये नसीहत
Sapna Choudhary Story : सपना चौधरी को आज के समय में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सब जानते हैं। उनके इतने फैन है और इतने लंबे करियर के बाद भी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। उनके इस करियर में कईं मोड़ आए हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वाक्या ऐसा है, जिसमें वह दिखाता है कि सपना चौधरी की परवरिस कैसी हुई है।

HR Breaking News (Sapna Choudhary Story) सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी के डांस की बदौलत उनको विदेशों तक जाना जाता है। भारत में तो शायद ही कोई हो जो सपना चौधरी को न जानता हो। सपना चौधरी के लाइव शो इतने तगड़े होत हैं कि पैर रखने तक की जगह नहीं रहती है।
सपना अपने बेहतरीन डांसिंग मूव्स और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देती हैं। उनकी यह प्रसिद्धि शुरू से नहीं है, कभी सपना चौधरी सिर्फ छोटे-मोटे स्टेज शो ही करती थीं। उनके काम का उनको पूरा क्रेडिट भी नहीं मिलता था। सपना चौधरी की कहानी (Sapna Choudhary Story) बहुत संघर्ष भरी है।
सपना चौधरी को गिफ्ट देते थें फैंस
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Story) ने एक इंटरव्यु के दौरान बताया कि जब उनको लोगों ने पहचाना शुरू किया तो उन्हें इवेंट के लिए बुलावे बढ़ गए। उनको फैंस पैसे और गिफ्ट देते थे। सपना चौधरी ने गिफ्ट से जुड़ा एक किस्सा बताया जो उनको उनके पहले सुपरहिट डांस सॉलिड बॉडी पर मिला था। इसपर उनकी मां गुस्सा हो गईं थी।
विधायक ने किया फोन
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Story) ने इंटरव्यू में बताया कि उनके डांस सॉलिड बॉडी के हिट होने पर यूपी के विधायक की तरफ से उनको कॉल आया था। विधायक को पता चला था कि मुझे फॉर्च्युनर गाड़ी बहुत पसंद है। जब उन्होंने फोन किया तो मां ने उठाया और विधायक ने बताया कि वो सपना को एक फॉर्च्युनर गिफ्ट करना चाहते हैं। इसपर उनकी मां ने मना कर दिया। उनकी मां ने बोला कि धन्यावाद, लेकिन मेरी बेटी को गाड़ी नहीं चाहिए।
तीन दिन तक मां से गुस्सा रहीं सपना
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Story) ने बताया कि मना करने के बाद वह 3 दिन तक अपनी मां से नहीं बोली। सपना चौधरी ने रोटी खानी भी छोड़ दी। उन्होंने मां से गुस्से में पूछा कि मना क्यों किया, अच्छा भला फ्री में गाड़ी दे रहा था।
मां ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर होगा गर्व
सपना चौधरी ने बताया कि उनकी मां ने उस दिन उनको कहा कि आज ये बंदा फ्री में कार देने क्यों आ रहा है? मतलब क्या है इसका? तुम खुद कमाओ और 4 गाड़ियां खड़ी कर लो। वे गाड़िया हीं तेरे लिए वैल्यू रखती हैं। फ्री की गाड़ी की कोई वैल्यू नहीं है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Story) ने बताया कि उनकी मां ने उसे बहुत कुछ चीजें सिखाई हैं। सपना ने कहा कि मैं बहुत मेहनती हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने काम से जवाब देती हूं।
मां की दी सीख बनी सफलता का कारण
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Story) ने बताया कि मां से मिली सीख को आज तक याद रखे हुए हैं। यही उनकी सफलता का कारण है। आज सपना के पास कई फॉर्च्युनर समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं। सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी ने अपनी अदाओं से फैंस के दिल पर राज किया है।
कठिन रहा है सपना का ये सफर
सपना चौधरी ने डांस की दुनिया में कदम मजबूरी में रखा था। सपना चौधरी के पिता के देहांत के बाद उनको घर चलाने के लिए ये सब करना पड़ा। उनकी मां पल पल उनके साथ रहती थीं और डांस के बाद सीधे घर आ जाती थीं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Story) ने रातों को अकेले भी बसों में धक्के खाए हैं, लेकिन उन्होंने अपने डांस में कभी इस दर्द को नहीं दिखाया और कठिन रास्तों को पार करते हुए एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं।