Sapna Choudhary Video Viral : बोल तेरे मीठे-मीठे पर सपना चौधरी ने दिलकश अदाओं से बढ़ाया तापमान
Sapna Choudhary Video Viral : सपना चौधरी ने स्टेज पर नाचते हुए अपने बदन को पूरी तरह हिला दिया है। सपना चौधरी ने गाने के हर बोल पर अलग-अलग एक्सप्रेशंस दिख रहे हैं। उनके एक्सप्रेशंस के साथ-साथ उनकी कमर भी लचक रही है। सपना चौधरी ने गले में चुन्नी डालकर मोरनी जैसी चाल चली है।
HR Breaking News (Sapna Choudhary Video Viral) सपना चौधरी आज किसी परीचय की मोहताज नहीं हैं। उनके डांस के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। कोई भी उनका डांस वीडियो आता है तो छा जाता है। सपना चौधरी के डांस में अलग ही मजा है। मुस्कान बेबी हो या फिर गोरी नागोरी सपना चौधरी से कोई आगे नहीं निकल पाई है।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video Viral) ने ठुमक ठुमक कर चला चली है। उनकी चाल को देखकर लोगों ने भी साथ में नाचना शुरू कर दिया है। लोगों के दिलों की धक-धक उनके एक्सप्रेशंस बढ़ा रहे हैं। सपना चौधरी की आंखों के इशारों पर लोगों ने नाचना शुरू कर दिया है।
ठुमके लगा लगा तोड़ दी स्टेज
सपना चौधरी ने ठुमके लगा लगाकर स्टेज को तोड़ दिया है। उनके डांस को देखकर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Video Viral) में काफी यूनिक स्टेप्स दिखाई दे रहे हैं। उनकी एनर्जी को देखकर बूढ़ों में भी जवानी का जोश भर रहा है। महिलाएं भी उनके डांस को इंजॉय करते दिखाई दे रही हैं।
बोल तेरे मीठे मीठे पर दिलकश अदाओं से बढ़ाया पारा
सपना चौधरी का वायरल वीडियो इंटरनेट जगत में छा गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video Viral) बोल तेरे मीठे मीठे गाने पर दिलकश अदाएं दिखा रही हैं।
उनकी दिलकश अदाओं ने तापमान को बढ़ा दिया है। सपना चौधरी के डांस ने बूढ़ों में भी जोश भर दिया है। उनके डांस में बेजोड़ एनर्जी के साथ बलखाती अदाएं दिखाई दे रही हैं।
सपना चौधरी की फीस जान कर रह जाओगे हैरान
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video Viral) आज के समय में एक टॉप कलाकार हैं। उनके डांस की डिमांड केवल रीजनल क्षेत्र में ही नहीं बॉलीवुड तक में है। सपना चौधरी के डांस की फीस 20 से 50 लाख रुपए तक है। पहले डांस के लिए सपना चौधरी का महज 3100 रुपये मिले थे। वहां से यहां तक पहुंचने में सपना चौधरी ने बहुत मेहनत की है।
