home page

Sapna Choudhary Viral : छोरी तने तो धुआं ढा राख्या सै पर सपना चौधरी ने ला दिया तूफान

Sapna Choudhary Viral Video : सपना चौधरी ने अपने डांस से अपल पहचान बनाई है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की वायरल डांस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) धमाकेदार डांस किया है। सपना चौधरी को देखकर युवा सिटियां बजाते नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस बिल्कुल स्टेज पर चढ़ने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। हजारों की भीड़ सपना चौधरी के डांस स्टेप्स के साथ ताल से ताल मिला रही है। 

 | 
Sapna Choudhary Viral : छोरी तने तो धुआं ढा राख्या सै पर सपना चौधरी ने ला दिया तूफान

HR Breaking News (Sapna Choudhary Viral) डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमकों के लाखों दीवाने हैं। उनके डांस वीडियो स्टेप्स वीडियो में हो या स्टेज पर फैंस के दिल की धड़कन बढ़ाने के लिए काफी है। सपना चौधरी के वीडियो आए दिन (Sapna Dance Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं।

 

 

जब किसी को सपना के स्टेज शो (Sapna Choudhary Viral stage show) का पता चलता है तो वह डांस देखने के लिए कई कई किलोमीटर दूर से पहुंचते हैं। देशभर में सपना के डांस शोज ने भीड़ के रिकॉर्ड तोड़े हैं। 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस की दीवानगी ऐसी है कि लोग उनके अलावा किसी का डांस देखना पसंद नहीं करते। सपना चौधरी की पहचान उनके अलग देसी डांस की वजह से है। वह कितनी ही मशहूर हो जाएं लेकिन अपने देसी अंदाज को कभी नहीं छोड़ना चाहती हैं। सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। 


छोरी तने तो धुआं ढा राख्या सै पर सपना ने लगाए हैव्वी ठुमके


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral) के लेटेस्ट वायरल वीडियो में वह छोरी तने तो धुआं ढा राख्या सै (Chori Tane Dhuma Tha Rakha se) गाने पर गजब के स्टेप्स करतीं दिख रही हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियोज को देखकर हर कोई उनको कॉपी करने का प्रयास कर रहा है। सपना के हैव्वी ठुमकों ने लोगों को दीवाना बना रखा है। 

नीले सूट में बेहद सुंदर दिख रहीं हैं सपना 


सपना चौधरी अपने डांस वीडियों में टाइट फिटिंग का नीले रंग का सूट पहने हुए हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस मुव्स और उनका अंदाज काफी अलग दिख रहा है। वह नीले सूट में बेहद सुंदर दिख रही हैं। सपना चौधरी को देखकर लोग भी साथ में झूम रहे हैं।  

मस्ती भरे डांस से सभी को किया मदमस्त


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हरियाणवी गाने पर मस्ती भरा डांस किया है। उनके मस्ती भरे डांस ने सभी को मदमस्त कर दिया है। उनके डांस शो में सैंकड़ों की भीड़ दिखाई दे रही है। सपना अपनी अदाओं से फैंस को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं। सपना की प्यारी अदाएं देखकर फैंस उनकी वीडियो भी बना रहे हैं।