Sapna Choudhary Viral Video : यू सारा रौला पतली कमर का पर सपना ने दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance)। सपना चौधरी को हरियाणा में डांस क्वीन (dance Queen Sapna Choudhary ) के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हरियाणवी डांस इंडस्ट्री को नए मुकाम पर पहुंचाने का काम किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Show) स्टेज पर गजब का डांस करती है। सपना चौधरी के हिट डांस के कारण उनके डांस वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहे है। सपना चौधरी (Video Viral) के फैंस उनके वीडियो को भरपूर प्यार दे रहे है।
सपना चौधरी का पुराना अंदाज वायरल
हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी के पुराने अंदाज को लाग काफी पसंद करते है। सपना चौधरी ने बहुत कम उम्र में स्टेज डांस (Sapna Choudhary hit dance) की शुरुआत की थी। शुरुआत में सपना चौधरी स्टेज पर अपनी हसीन अदाओं के कारण लोगों के दिलो पर राज करती थी। सपना चौधरी के फैंस उनके पुराने अंदाज को आज भी पसंद करते है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। ये डांस वीडियो 7 साल पुराना है।
'सारा रौला पतली कमर का' गाने पर सपना ने मचाई तबाही
हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी ने इस डांस वीडियो में हरियाणवी गाने (Haryanvi dance) 'सारा रौला पतली कमर का' पर गजब का डांस किया है। सपना चौधरी इस वीडियो में सपना शरीर तोड़ डांस (Sapna Choudhary Dance) करती दिख रही है। सपना चौधरी के फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते है। इस वीडियो में 21 साल वाली सपना का डांस आपको भी उनका कायल बना देगा। गाने के हर एक बीट पर सपना चौधरी का ठुमका (Sapna Choudhary Video Viral) लोग का दिल धड़का रहा है।
रागिनी कार्यक्रम से की थी करिअर की शुरुआत
हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary career) ने घर के आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण स्टेज डांस की शुरुआत की थी। शुरुआत में सपना चौधरी ने रागिनी कार्यक्रम (Sapna Choudhary ragini programme) करने शुरु किए थे। सपना चौधरी अपने करिअर की शुरुआत में रात के नौ बजे से सुबह पांच तक के कार्यक्रम (Sapna Choudhary Stage Show) करती थी। इन कार्यक्रम के सपना चौधरी ढाई से तीन हजार लेती थी। सपना चौधरी ने बहुत कम समय में कड़ी मेहनत से यह कामयाबी हासिल की है। आज सपना चौधरी एक स्टेज शो के 20 से 25 लाख तक रुपये लेती है।