home page

Sapna Choudhary को 10 साल पहले इस डांस ने बनाया था डांसिंग क्वीन, फिर मिलती गई दौलत और शोहरत

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी डांसिंग क्वीन ऐसे ही नहीं बन गई है। सपना चौधरी ने इसके लिए ऐसा संघर्ष किया है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। सपना चौधरी का एक डांस ऐसा छा गया कि लोग उनको क्वीन के नाम से जानने लगे। सपना चौधरी ने अपने संघर्ष के बल पर इतना बड़ा नाम कमाया है। 
 | 
Sapna Choudhary को 10 साल पहले इस डांस ने बनाया था डांसिंग क्वीन, फिर मिलती गई दौलत और शोहरत

HR Breaking News (Sapna Choudhary Hit Dance) सपना चौधरी को आज देश ही नहीं, विदेशों तक जाना जाता है। सपना चौधरी ने यह सब हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। सपना चौधरी अपने हिट डांस के लिए जानी जानी जाती हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट डांस दिए हैं। सपना चौधरी के जीवन में कई टर्निंग प्वाइंट्स रहे हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में- 

अदाओं के लिए कहते हैं एक्सप्रेशन क्वीन
 

सपना चौधरी को उकने डांस में उनकी अदाओं के लिए एक्सप्रेशन क्वीन कहा जाता है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) को देखकर लोग साथ में नाचने पर मजबूर हो जाते हैं। सपना चौधरी जब स्टेज पर चढ़ती हैं तो लोग स्टेज के पास आकर उनकी झलक पाने को बेताब रहते हैं। लोग फोन निकालकर उनके डांस को अपने फोन में कैद करने लगते हैं। वह सपना चौधरी के डांस के पलों को बाद में भी इंजॉय करते हैं। 


 

ऐसे हुआ करियर शुरू
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) बचपन में अफसर बनने का सपना देखती थीं। वह पढ़ाई लिखाई में ठीक थीं, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था और 13 साल की सपना चौधरी के सिर से पिता का साया उठ गया। जिस वजह से घर चलाने के लिए सपना चौधरी को मनोरंजन की दुनिया का रुख करना पड़ा। वह एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़ गईं, जहां से पहले उन्होंने रागनी गाईं, फिर डांस में हाथ आजमाया। 


 

इस गाने पर किया पहला स्टेज डांस
 

सपना चौधरी ने पहला स्टेज डांस (Sapna Choudhary First Stage Dance) हरियाणवी कलाकार झंडू के साथ किया था। एक दिन उनकी टीम में डांस करने के लिए कलाकार नहीं पहुंची तो सपना चौधरी को यह जिम्मेदारी मिली। सपना चौधरी ने यह डांस ऐसा किया कि रातों रात वीडियो वायरल हो गया और हर स्टेज पर सपना चौधरी के डांस की डिमांड होने लगी। सपना चौधरी ने इसके बाद अलग से शो भी लेने शुरू कर दिए थे।    


 

इस डांस से बन गईं थी क्वीन 
 

सपना चौधरी ने 10 साल पहले हवा कसूती गाने पर डांस किया था। इस डांस में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने ऐसे अंदाज से अपनी कमर को मटकाया कि लोग देखते ही रह गए। उनके डांस में काफी यूनिक एक्सप्रेशंस और अदाएं थी, जो लोगों को बहुत पसंद आई। लोग उनके डांस को देखकर उन्हें डांसिंग क्वीन कहने लगे। सपना चौधरी के डांस में वैसे तेरी आंख्या का यो काजल और सॉलिड बॉडी गाने का भी बहुत-बहुत योगदान रहा है।