Sapna Choudhary's Dance : सपना चौधरी ने चुन्नी उतारकर हिलाई स्टेज पर कमर, लटके-झटके देख मदहोश हुए दर्शक

HR Breaking News (Sapna Choudhary Dance) I हरियाणा में स्टेज डांस (Haryanvi Industry) को नई पहचान देने वाली डांसर सपना चौधरी अपने कातिलाना डांस के कारण चर्चाओं में बनी रहती है। सपना चौधरी के हसीन डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रही है। सपना चौधरी के फैंस (Sapna Chaudhary's fans) भी नया वीडियो वायरल होने के कारण फूले नहीं समा रहे हैं।
हरियाणवी गाने पर मचाया धमाल
सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'पिया ओढ़के चूंदड़ी या बैरन मटके' (piya odhake choondadee ya bairan matake) पर ऐसा मदमस्त स्टेज डांस करके दिखाया कि दर्शक सपना चौधरी के साथ नाचने को मजबूर हो गए। सपना चौधरी (Sapna Dance)ने अपनी हसीन अदाओं से लोगों का दिल जीतने का काम किया है।
सपना चौधरी की इस वीडियो के बाद काफी लोकप्रियता बढ़ी है। सपना को देखने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो जाती है। डांस का जब कहीं पर भी जिक्र होता है तो सपना चौधरी का ही नाम आता है।
सपना ने ठुमकों से लोगों को बनाया दीवाना
सपना चौधरी ने स्टेज डांस (haryanvi Stage Dance) के दौरान लगाए ठुमकों से लोगों को अपना दीवाना बनाने का काम किया है। सपना चौधरी ने डांस के दौरान स्टेज पर टाइट सूट में गजब के ठुमकें (gajab ke thumke) लगाए है। सपना (sapna Viral dance) के ठुमकों के दीवाने उनके इस वीडियो को बार -बार देख रहे है। उनकी डांस वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आ गए है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे रही सपना
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Hit dance) को उनके डांस के कारण हर कोई पहचानता है। सपना ने अपने डांस के दम पर देश-विदेशों में पहचान बनाने का काम किया है। उनके डांस पर हर वर्ग के लोग दिल हार बैठते है। सपना चौधरी का जब भी कोई नया वीडियो आता है तो सोशल मीडिया और यूट्यूब (Social Media and YouTube) पर तहलका मचा देता है। आजकल भी सपना चौधरी के एक वीडियो ने धूम मचा रखी है।