Sapna Choudhary की हमशक्ल ने हिलाई स्टेज, ऐसा डांस तो सपना भी कभी नहीं कर पाई

HR Breaking News (Gori Nagori Viral dance )। स्टेज डांस का नाम आते ही सबके दिमाग में केवल सपना चौधरी (Sapna Choudhary New Dance) का चेहरा सामने आ जाता है। सपना चौधरी ने अपने स्टेज डांस के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाने का काम किया है। हाल में सपना चौधरी (Sapna Viral dance ) की हमशक्ल गोरी नागोरी ने स्टेज डांस से तहलका मचाया हुआ है। गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) के डांस को लोग खूब पंसद कर रहे है।
दुबई हुआ गोरी नागोरी के ठुमकों का दीवाना
गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) के डांस की चर्चा भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में होने लगी है। गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance in dubai) आज सबसे बेहतरीन स्टेज डांस कर रही है। गोरी नागोरी का नाम सुनकर जवान तो क्या बुड्ढों के दिल धडकने लग जाते है। गोरी नागोरी (Gori Nagori Stage Dance Video) ने कुछ दिन पहले ही दुबई में स्टेज डांस परफॉरमेंस देकर वहां के दर्शकों का दिल लूटने का काम किया था। इस शो के बाद गोरी नागोरी को विदेशों में खूब पसंद किया जा रहा है।
गोरी नागोरी ने काले सूट में ढाया कहर
गोरी नागोरी ने इस वायरल वीडियो में काला सूट पहना हुआ है। उन्होंने इस टाइट सूट ऐसे ठुमके (Gori Nagori Latest Dance Video) लगाए कि वहां पर बैठे दर्शक उनके दीवाने हो गए। इस वीडियो में गोरी नागोरी सूट (Gori Nagori Dance) को उठाकर और स्टेज पर लेटकर डांस करती नजर आ रही है। गोरी नागोरी के इस वीडियो ने दर्शकों को पागल बना दिया है।
शकीरा के नाम से मशहूर है गोरी नागोरी
गोरी नागोरी राजस्थान की रहने वाली है। गोरी ने अपने स्टेज डांस (Gori Nagori Haryanvi dance) की शुरुआत राजस्थान से ही की थी। राजस्थान और हरियाणा में गोरी नागोरी को शकीरा के नाम से जाना जाता है। गोरी मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है। गोरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया (Gori Nagori Dance Video) पर जमकर वायरल होते है। गोरी नागोरी हरियाणा, यूपी, बिहार और राजस्थान में काफी फेमस हो चुकी है।