sapna ka dance : काच्चे कटा दूंगा पर सपना चौधरी चली मोरनी सी चाल
sapna ka dance : सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन का नाम उनके डांसिंग मूव्स व उनका डांस के प्रति जुनून की वजह से मिला है। सपना चौधरी डांस की दुनिया में अलग ही रूतबा रखती हैं। जब वह डांस शुरू करती हैं तो फैंस अपने गमों को भी भूला देते हैं। लोगों को तनाव की स्थिति से भी सपना चौधरी का डांस बाहर निकाल लाता है।

HR Breaking News (sapna ka dance) सपना का डांस फैंस को खुश कर देता है। सपना चौधरी डांस करना शुरू करती हैं तो फैंस भी क्रेजी होकर साथ में झूमने लगते हैं। जब वह डांस करना शुरू करती हैं तो लोगों के चेहरे खिल उठते हैं। सपना चौधरी के डांस को इंजॉय करने के लिए लोग मिलों की दूरी भी तय करते हैं।
किसी पहचान की मोहताज नहीं सपना
हरियाणा की क्वीन डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी उनके डांस से फैंस को क्रेजी कर देती हैं। सपना चौधरी के दीवाने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं।
उनकी दीवानगी का आलम ये है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके पुराने वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया डांस
इन दिनों में सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Dance Video) के डांस को दखने के लिए उनके फैंस दूर-दूर से पहुंचे हैं। वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनका डांस टकटकी लगाकर देख रहे हैं।
काच्चे कटा दूंगा पर चली मोरनी सी चाल
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) जोरदार डांस कर रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी ने काच्चे कटा दूंगा पर जबरदस्त डांस किया है। सपना चौधरी ने मोरनी सी चाल चली है। उनकी अदाएं लोगों को भा रही हैं।
बॉलीवुड तक पहुंची सपना चौधरी
सपना चौधरी डांस करते हुए फैंस को मदहोश कर देती हैं। सपना चौधरी बॉलीवुड तक अपने दम पर अपने डांस के दम पर पहुंची हैं। परंतु, वहां तक पहुंचने के बाद भी सपना ने स्टेज नहीं छोड़ा है। सपना चौधरी का कहना है कि स्टेज उनका पहला प्यार है।