Sapna ka Dance : टाइट सूट और खुले बालों में सपना चौधरी ने किया शरीरतोड़ डांस, फैंस बोले- इसके आगे सब फेल
Sapna ka Dance : सपना चौधरी को डांस की दुनिया में क्वीन के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी का निराला डांस देखकर लोग उनके ही रंग में रंग जाते हैं। सपना चौधरी का एक धांसु डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस डांस को देखकर लोग साथ में झूमने पर मजबूर हो जाते हैं।

HR Breaking News (Sapna ka Dance) सपना चौधरी को डांस की दुनिया में क्वीन के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी के धांसू डांस का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। सपना चौधरी ने इस डांस में धर धर कर ठूमके लगाए हैं। सपना चौधरी का आउटफिट भी बहुत प्यारा नजर आ रहा है। उनके डांस के ठुमके देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।
ठुमके देख पब्लिक लगी झूमने
आज के समय में इतनी पॉपुलेरिटी हासिल करने के बाद भी सपना चौधरी ने फैंस के लिए स्टेज परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary Dance) करनी बंद नहीं की है।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance video) के डांस को देखकर फैंस मदहोश हो जाते हैं। अब इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर नागिन डांस करती नजर आ रही है।
फैंस भी लगाने लगे ठुमके
इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी के नागिन डांस के दौरान पब्लिक में हंगामा हो गया है। इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी टाइट सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी के डांसिंग (Sapna Choudhary Dance) स्टेप्स कमाल के हैं। जिसे देख फैंस भी ठुमके लगा रहे हैं।
टाइट सूट और खुले बालों में किया शरीरतोड़ डांस
सपना चौधरी के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने पक्का हरियाणे का गाने पर डांस किया है। उनके डांस को देखक फैंस बोल रहे हैं कि इसके आगे सब फेल हैं। सपना चौधरी की दिलकश अदाओं ने सबको फेल कर दिया है। टाइट सूट और खुले बोलों में सपना का डांस (Sapna ka Dance) स्टेज और शरीर तोड़ देने वाला है।
सपना बनना चाहती थीं अफसर
हालांकि सपना चौधरी (Sapna Choudhary haryanvi dance)बचपन में अफसर बनना चाहती है, लेकिन परिवार में ऐसा कुछ हुआ, जिसके चलते उन्हें मजबूरी में डांस की दुनिया में आना पड़ा। 13 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया था और उसके बाद सपना चौधरी ने रागनी गाने से शुरुआत की आज आज वो एक सेलिब्रिटी के रूप में जानी जाती है।