home page

Sapna ka Dance : मेरा के नापेगा भरतार पर सपना चौधरी ने कर दिया गजब, देखते रह गए लोग

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी वो नाम है जिसे आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है। देश ही नहीं विदेशों में भी सपना फेमस हैं।  डांसिंग क्वीन सपना का नाम बच्चे से लेकर बुढ़े तक की जुबां पर है। उनकी डांसिंग प्रफोर्मेंस हर किसी को मदहोश कर देती है। जब सपना डांस में स्लो स्लो कमर लचकाते हुए फेस एक्सप्रेशन देतीं हैं तो दर्शकों में गजब को जोश भर जाता है। सूट सलवार में सपना का यूनिक डांस हर किसी को दीवाना बना देता है। 

 | 
Sapna Choudhary ka Dance : मेरा के नापेगा भरतार पर सपना चौधरी ने कर दिया गजब, देखते रह गए लोग

Hr Breaking News (sapna choudhary hit dance) : आज सपना चौधरी अपने डांस के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। उनके अनेकों डांस वीडियो पूरा साल वायरल होते रहते हैं। सपना को फैंस का खुब प्यार भी मिलता है। इन्हीं फैंस के प्यार की बदौलत वह बिग बॉस से लेकर कान फंक्शन तक में जा चुकी हैं।

 

 

सपना की खास बात यही है कि वह जमीन से जुड़ी हैं और अपनी शुरुआत को आज भी नहीं भूलती हैं। डांसिंग क्वीन सपना चौधरी जब डांस की करती है तो देखने वालों की सांस अटक जाती है। देसी अंदाज में उनकी वो अल्हड़ अदाएं युवाओं से लेकर बूढ़ों तक को दीवाना कर देती हैं। 

 

स्टेज से सोशल मीडिया सैंसेशन बनीं सपना चौधरी


सपना चौधरी को हर कोई जानता है। वह सोशल मीडिया पर अब जितनी छा रही हैं असल में वो फैन बेस उनके स्टेज शोज (sapna choudhary stage dance) की वजह से हैं। उनका देसी लिबास में कुछ हटके डांस स्टेप करना स्टेज की जान होता है। सपना चौधरी रागनी प्रोग्राम में स्टेज परफोर्मेंस देने के सफर को आगे तक लेकर आईं और इतने बड़े बड़े डांस शो किए कि लोगों को पैर रखने तक की जगह ना मिले।  

 

एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी 'मेरा के नापेगा भरतार' गाने पर गजब का डांस कर रही हैं। इसमें सपना टाइट सूट में हैवी फीगर को ऐसा मटकाती है कि देखने वाले पानी पानी हो जाए। उनकी परफोर्मेंस ने स्टेज हिला कर रख दी है। 


 

बड़ी बड़ी एक्ट्रेस पर भारी पड़ी सपना चौधरी


सपना के स्टेज शो का निक्कर निक्कर मैं गाने पर डांस (sapna choudhary dance video) लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। इस गाने पर फैंस ने प्यार बरसाया और देखते ही देखते लोखों लोग इस गाने के व्यूवर बन गए। फैंस उनके इस डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी सपना के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।  इसी लोकप्रियता के चलते सपना चौधरी आज बड़ी बड़ी एक्ट्रेस से भी आगे निकल चुकी हैं। उनके डांस शो की डिमांड कई नामी एक्ट्रेस से भी ज्यादा है क्योंकि सपना चौधरी को चाहने वालों में हर उम्र के लोग शामिल हैं।