Sapna ka Dance : सॉलिड बॉडी पर सपना चौधरी ने लगाए गजब के ठुमके, सामने बैठे लोगों में भी आया जोश
Sapna ka Dance : सपना चौधरी डांस की दुनिया में देसी क्वीन के नाम से फेमस है। बहुत लोग सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन भी कहते हैं। सपना चौधरी को ही एक्सप्रेशंस क्वीन का खिताब भी मिला है। सपना चौधरी के सामने काफी डांसर्स आईं, लेकिन उनके सामने कोई टिक नहीं पाई हैं। सपना चौधरी अपने डांस के दम पर काफी फेमस है।

HR Breaking News (Sapna ka Dance) सपना चौधरी के डांस का जलवा काफी जोरों पर है। सालों से डांस इंडस्ट्री में अपना झंडा गाड़े हुए सपना चौधरी आज भी नंबर एक पर हैं।
सपना चौधरी के डांस में यूनिक अदाएं, बेजोड़ एनर्जी, बलखाते एक्सप्रेशंस और प्यार भरे इशारे देखने को मिलते हैं। सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो गया है।
स्टेज पर ठुमक ठुमक कर चली सपना चौधरी
सपना चौधरी के डांस में काफी यूनिक एक्सप्रेशंस दिखते हैं। सपना चौधरी स्टेज पर ठुमक ठुमक कर चलते हुए लोगों के दिलों को दीवाना बना रही हैं। सपना चौधरी ने स्टेज पर ठुमक ठुमक कर चाल चली है। उनके डांस में (Sapna ka Dance) काफी हौसला दिख रहा है।
लोगों ने बनाई डांस की वीडियो
सपना चौधरी के डांस में लोगों को इतना मजा आ रहा है कि भविष्य के लिए उन्होंने सपना चौधरी (Sapna ka Dance) के डांस को सजों लिया।
सपना चौधरी के डांस ने लोगों दीवाना बनाया हुआ है। सपना चौधरी के डांस की लोगों ने वीडियो बनाई है। हजारों की भीड़ में सैंकड़ों लोग झूमने भी लगे हैं।
सॉलिड बॉड पर किया जबरदस्त डांस
सपना चौधरी ने (Sapna ka Dance) सॉलिड बॉडी पर गजब के ठुमके लगाए हैं। सपना चौधरी के डांस को देखकर सामने बैठे लोगों में भी जोश आ गया है। सपना चौधरी ने स्टेज पर अपने हैव्वी फिगर को जोरदार तरीके से हिलाया है। उनकी डांसिंग अदाएं लोगों को भा गई है।
ऐसे शुरू हुआ डांसिंग करियर
सपना चौधरी का (Sapna ka Dance) डांसिंग करियर काफी मुसिबतों के कारण शुरु हुआ। सपना चौधरी के सिर से पिता का साया उठ गया तो 13 साल की सपना चौधरी के कंधों पर घर की जिम्मेदारियां आ गईं। सपना चौधरी ने घर चलाने के लिए एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ जुड़कर अपने करियर की शुरुआत की।