Sapna Ka Dance : सपना चौधरी ने लगाए तगड़े ठुमके, डांस देख बूढ़ों में आई जवानी
sapna chaudhary dance : सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी जब स्टेज हसीन अदाए दिखाती हैं तो फैंस झूमने लगते हैं। इनका डांस फैंस को मदहोश कर देता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हरियाणवी गाने की बीट पर सपना ने शरीर का अंग अंग हिलाकर माहौल बना दिया है।

HR Breaking News -(haryanvi stage dance)। जब भी डांस का जिक्र होता है तो सबसे पहले फैंस के दिमाग में सपना चौधरी का नाम आता है। एक तो सपना चौधरी (sapna chaudhary dance) बेहद खूबसूरत हैं और दूसरी उनकी यूनिक डांस स्टाइल लोगों को दीवाना बना देता है। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी फेमस डांसर बन चुकी है। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के नए पुराने डांस वीडियो आए दिन ही वायरल होते दिख जाते हैं।
डांस स्टेप देख फैंस हार बैठे दिल -
सपना चौधरी के यूनिक डांसिंग स्टेप लोगों को खूब पसंद आते हैं। वे साथ नाचने पर मजबूर हो जाते हैं। इंग्लिश मीडियम गाने पर सपना डांस करती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस इनके डांस स्टेप देखकर खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
सपना ने हिलाई कमर -
इस गाने पर सपना चौधरी (sapna chaudhary new dance) की हिलती कमर व लहराती जुल्फों में फैंस का दिल अटककर रह गया है। सपना चौधरी कई डांस वीडियो में लंबी चोटी रखते हुए डांस करती नजर आती हैं तो कई गानों (haryanvi dance video) पर वे खुले बालों में भी डांस करती हुई दिखाई देती हैं। देसी अंदाज में सलवार सूट में वे घूंघट करके जब हेवी फिगर मटकाती हैं तो लोगों के दिलों पर छुरियां चल जाती हैं।
बॉलीवुड में भी फेमस हैं सपना चौधरी-
अब सपना चौधरी (sapna ka dance) का नाम पूरी दुनिया में पॉपुलर है। वे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। इन पर बायोपिक भी बनाई जा रही है। बिग बॉस में भी सपना चौधरी नजर आ चुकी हैं। इस रियलिटी शो से सपना को काफी पॉपुलेरिटी मिली थी। आज सपना की नेटवर्थ करोड़ों में है, वे एक छोटे से स्टेज शो (sapna new state dance) के लाखों रुपये लेती हैं।