Sapna ka Dance : सपना चौधरी ने हिलाया बदन का अंग अंग, बना दिया माहौल
Sapna ka Dance : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके गदर डांस का देश दीवाना है। सपना चौधरी के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ जाते हैं। इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह रंगीन लाइटों के बीच लटके झटके लगा रही हैं।
HR Breaking News (Sapna ka Dance) यूं तो हरियाणा में कई डांसर है। लेकिन सपना चौधरी इस लिस्ट में नंबर वन पर है। जब सपना चौधरी स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ बदन का अंग अंग हिलाना शुरू करती है तो लोग मदहोश हो जाते हैं। सपना के ठुमके बूढ़ों में जोश भर देते हैं।
सपना के डांस (Sapna Choudhary Dance) को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। जब भी कहीं सपना चौधरी का स्टेज शो होता है तो उन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। जो लोग स्टेज शो नहीं देख पाते वह सपना चौधरी के वीडियो सर्च करके देखते हैं।
सपना के एक से बढ़कर एक हिट डांस -
सपना चौधरी के डांस वीडियेा (Sapna Choudhary Viral Dance) आए दिन ही सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाते हैं। फैंस को उनका डांस खूब पसंद आता है। जब भी कोई नया वीडियो अपलोड होता है तो मिनटों में हिट हो जाता है। सपना चौधरी के नए पुराने सभी डांस वीडियो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। उनको देखने वालों की संख्या लाखों नहीं करोड़ों में पहुंच जाती है। उनके डांस वीडियो पर व्यूज की भरमार होती है। सपना चौधरी ने एक से एक हिट डांस किए हैं।
एक्सप्रदेश देख लोग हुए दीवाने -
स्टेज पर डांस के दौरान सपना चौधरी (Sapna Choudhary stage Dance) ने फैंस की ओर प्यारे भरे इशारे करें हैं। उनके दिलकश अंदाज को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। फैंस उनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोग उनके डांस को देखकर साथ में नाचने लगे हैं। सपना चौधरी ने बेजोड़ एनर्जी के साथ लटके झटके लगाए हैं।
स्लोली स्लोली हिलाया फिगर
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का इन दिनों डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें सपना ने हरियाणवी गाने बन्दूक चालेगी गाने पर स्लोली स्लोली फिगर को हिलाया है। उनके डांस को देखकर बूढ़ों में भी जोश आ गया है। एक ताउ ने तो छड़ी छोड़कर नाचना शुरू कर दिया है। सपना चौधरी के डांस पर नोटों की भी जमकर बारिश हुई है।
डांसर नहीं बनना चाहती थी सपना चौधरी -
सपना चौधरी बचपन में पढ़ाई लिखाई का शौक रखती थी। वह पढ़ लिखकर अफसर बनना चाहती थीं, परंतु विधाता को कुछ और मंजूर था और 13 साल की सपना चौधरी के सिर के पिता का साया उठ गया। इसके बाद घर में कमाई करने के लिए कोई नहीं रहा।
भाई छोटा था जिस वजह से उनके कंधों पर जिम्मेदारी आ गई और इसी वजह से सपना चौधरी ने मनोरंजन की दुनिया का रुख किया और आज सपना चौधरी किसी अफसर से कम नहीं है।
