Sapna ka Dance : महीनै भीतर बन जागी सॉलिड बॉडी पर सपना चौधरी ने हिलाया दिया स्टेज, लोग करने लगे वाहवाही
Sapna ka Dance : सपना चौधरी के हसीन डांस की पब्लिक दीवानी है। उनके एक एक ठुमके पर लोग नोट वारते हैं। सपना चौधरी जब स्टेज पर आती है तो पब्लिक बेताब होकर देखती नजर आती है। सपना चौधरी के डांसिंग मूव्स फैंस की पहली पसंद है। सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक ठुमके देखकर लोग दीवानों की तरह झूमने लगते हैं।

HR Breaking News (Sapna Choudhary) सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। स्टेज पर जब सपना चौधरी नाचना शुरू करती हैं तो फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं। सपना चौधरी के हसीन इशारों को देखकर लोग उनके ही रंग में रंग जाते हैं। सपना चौधरी की डांसिंग अदाएं फैंस के दिलों पर छा जाती है।
फैंस को कर दिया क्रेजी
सपना चौधरी ने अपने डांस से फैंस को क्रेजी कर दिया है। लोग सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की वन टू वन कमर हिलते देख लट्टू की तरह नाचते नजर आ रहे हैं।
उनके डांस में अलग ही करारापन दिखाई दे रहा है। सपना चौधरी के हसीन डांस एक्सप्रशंस पब्लिक को अपना दीवाना बना रहे हैं। सपना चौधरी ने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
लोगों ने जमकर की हुटिंग
सपना चौधरी के डांस को लोग चियर करते नजर आ रहे हैं। उनके डांस के लिए लोग बेताब होकर हुटिंग करते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी के डांस को देखकर पब्लिक साथ में नाच रही हैं। सपना चौधरी अपनी डांस (Sapna Choudhary Dance) की अदाओं से लोगों के दिल के तार हिला रही हैं।
महीनै भीतर बन जागी सॉलिड बॉडी पर हिलाया दिया स्टेज
सपना चौधरी ने यह डांस महीनै भीतर बन जागी सॉलिड बॉडी पर किया है। सपना चौधरी ने अपने हैव्वी हैव्वी ठुमकों से स्टेज हिला दिया है। सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary) को देखकर लोग वाहवाही करने लगे हैं। सपना चौधरी के प्यार भरी अदाएं लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। सपना चौधरी के डांसिंग टेलेंट को देखकर बूढ़े भी खुश नजर आ रहे हैं।
ऐसे किया डांस शुरू
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ka Dance) ने डांसिंग करियर की शुरुआत मजबूरी में की थी। सपना चौधरी हमेशा से डांसर नहीं बनना चाहती थी। उनका सपना तो पढ़ लिखकर अफसर बनने का था। परंतु विधाता को कुछ और ही मंजूर था। सपना चौधरी के सिर से पिता का साया उठ गया तो घर चलाने के लिए सपना चौधरी ने डांस की शुरूआत की।