Shweta Tiwari : इस एक्ट्रेस ने 500 रुपये में शुरू किया था सफर, आज इतने करोड़ की है मालकिन
टेलीविजन पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को आज कौन नहीं जानता है। शायद आप नहीं जानते होंगे कि श्वेता तिवारी ने 500 रूपये महीना सैलरी से अपना सफर शुरू किया था। लेकिन अब वो करोड़ों की मालकिन है। आइए नीचे खबर में जानते हैं।

HR Breaking News (नई दिल्ली)। श्वेता तिवारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो स्टार हैं जिनका नाम ही काफी है. श्वेता ना सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि स्ट्रॉन्ग महिला भी हैं. एक्ट्रेस की लाइफ में कई ऐसे लम्हे आये, जब उन्होंने खुद को साबित किया. श्वेता की प्रोफेशनल लाइफ में तो स्ट्रगल था ही। पर निजी जिंदगी में भी कम उलझने नहीं थीं. हांलाकि, श्वेता हर मुश्किल पड़ाव को पार करती गईं. आइये जानते हैं कि कैसे श्वेता भोजपुरी एक्ट्रेस से टीवी की जानी मानी हस्ती बन गई।
भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम थीं श्वेता
ये भी पढ़ें : Love Story 21 साल के लड़के ने 52 साल की आंटी से कर ली शादी, वीडियो वायरल
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले श्वेता ट्रैवल एजेंसी के लिये काम करती थीं. कहा जाता है कि उस दौरान उन्हें महज 500 रुपये महीना मिलते थे. श्वेता ने पहली बार 12 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था. पर श्वेता के सपने ट्रैवल एजेंसी तक सीमित नहीं थे. उन्हें ऊंची उड़ान भरनी थी. अपने इन्हीं बड़े सपनों को लेकर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
टेलीविजन पर राज करने से पहले श्वेता ने भोजपुरी, नेपाली और पंजाबी फिल्मों में लक आजमाया था. अपनी खूबसूरती और टैलेंट के कारण वो भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम बन गईं. पर श्वेता ने ठान लिया था कि वो रुकने वाली नहीं हैं. इसलिये उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री से आगे बढ़कर टीवी में किस्मत आजमाई. एक्ट्रेस की मेहनत रंग और उन्हें एकता कपूर के साथ काम करने का मौका मिला. श्वेता एकता के शो कसौटी जिंदगी की में लीड एक्ट्रेस बन गईं. इस शो में श्वेता को प्रेरणा शर्मा के रोल में खूब पसंद किया गया. असल मायने में इस शो ने ही श्वेता के करियर को असली उड़ान दी।
बनीं बिग बॉस विनर
कसौटी जिंदगी की से मशहूर होने के बाद श्वेता सलमान खान के शो बिग बॉस 4 में नजर आईं. रियलिटी शो में श्वेता ने अपनी रियल दबंग पर्सनैल्टी दिखाई. बिग बॉस हाउस में उनकी डॉली बिंद्रा के साथ हुई लड़ाई खूब सुर्खियों में रही. हांलाकि, श्वेता हर लड़ाई में खुद को विनर साबित करती गईं. बिग बॉस में एक्ट्रेस के अंदाज ने हर किसी पर गहरा प्रभाव डाला और अंत में वो विनर बनकर ही बाहर आईं।
संभाली दो बच्चों की जिम्मेदारी
एक तरफ श्वेता करियर में संघर्ष कर रही थीं. दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी परेशानियों से भरी हुई थी. 1998 में श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की थी. पर उन्हें इस शादी से सुकून के बजाये ढेर सारे दुख मिले. हांलाकि, श्वेता भी चुप नहीं बैठीं और 2007 में उन्होंने राजा संग अपना रिश्ता खत्म कर दिया. राजा से अलग होने के बाद उन्हें अभिनव कोहली का प्यार मिला. पर श्वेता की इस शादी में भी तनाव पैदा हो गया. इसलिये अभिनव कोहली ने भी उनके साथ वही किया, जो राजा चौधरी करते थे. यानी घरेलू हिंसा. इस बार भी श्वेता ने पति के अत्याचार नहीं सहे और दोनों बच्चों को लेकर अलग होने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें : UP Railway: यूपी के इन जिलों में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 17,507 करोड़ होंगे खर्च
श्वेता तिवारी ने अकेले ही बेटी पलक और बेटे रेयांश को बड़ा किया. इस दौरान उन्हें कई मुसीबतें झेलनी पड़ीं, लेकिन वो हिम्मत नहीं हारीं. श्वेता ने अच्छे से अपने बच्चों को बड़ा किया. आज पलक तिवारी अपनी मां की तरह बड़ा नाम बन चुकी हैं. 42 साल की उम्र में श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी मशहूर है. वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो इन दिनों मैं हूं अपराजिता सीरियल में नजर आ रही हैं।