UP News : उत्तर प्रदेश में सपना ने लगाए धुआंधार ठुमके, लोग बोले- नहीं देखी ऐसी परफोर्मेंस
UP News : सपना चौधरी ने अपनी परफोर्मेंस से यूपी में गदर काट दिया है। उनकी बवाल अदाओं को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं। लोगों को मजा आइगवा है। उनके डांस में काफी यूनिक अदाएं दिख रही हैं। सपना चौधरी ने स्टेज से लोगों की ओर प्यार भरे इशारे कर लोगों को पानी में उतार दिया है। उनके दिलकश अंदाज पर फैंस साथ में झूम रहे हैं।
HR Breaking News (Sapna ka Dance) सपना चौधरी का डांस देशभर में फेमस है, परंतु यूपी में तो सपना चौधरी के डांस की अलग ही दीवानगी है। उत्तर प्रदेश (UP News) में लोग उनके डांस को देखकर साथ में झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। यूपी में उनकी फैन फोलोइंग का आलम इतना है कि पैर रखने तक की जगह नहीं रहती है।
साथ में झूमने लगी क्राउड
सपना चौधरी का उत्तर प्रदेश (Sapna Choudhary Viral Dance) वाला डांस वायरल हो गया है। देसी अंदाज में सपना चौधरी ने इतने गदर ठुमके लगाए हैं कि उनके ठुमकों को देखकर क्राउड साथ में नाचने लगी है।
लोग उनके डांस को देखकर प्यार में पड़ गए हैं। यूपी वालों को उनके डांस में काफी अलग करारापन दिख रहा है। सपना चौधरी ने स्टेज पर ठुमके लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
टाइट फिटिंग के सूट में किया पानी पानी
सपना चौधरी ने यूपी (UP Dance Video) में अपनी परफोर्मेंस से फैंस को पानी पानी कर दिया। उनके डांस को देखकर फैंस दीवाने हो उठे हैं। सपना चौधरी ने स्टेज पर हैव्वी ठुमके लगाए हैं। सपना चौधरी की यह परफोर्मेंट टाइट फिटिंग के सूट में है। सपना चौधरी ने काफी एलिगेंट लूक के साथ अपने एक्सप्रेशंस से फैंस को पानी पानी कर दिया है।
लोग बोले- नहीं देखी ऐसी परफोर्मेंस
सपना चौधरी ने उत्तर प्रदेश (Sapna Dance in UP) में अपने स्टेज डांस से फैंस को बेकाबू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सपना चौधरी के धुआंधार ठुमके देखकर फैंस एक ही बात बोल रहे हैं कि ऐसी परफोर्मेंस पहले नहीं देखी।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने यह डांस तेरी आंख्या का यू काजल गाने पर किया है। उनके डांसिंग परफोर्मेंस में झन्नाटेदार मूव्स दिख रहे हैं। उनके मूव्स को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं।
इस डांस ने बनाया देशभर में फेमस
सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary ka Dance) को देशभर में देखा जाता है। परंतु, उनको देशभर में मशहूर करने के लिए उनका डांस इंग्लिश मीडियम पढ़ी लिखी काफी असरदार रहा है। उनके डांसिंग मुव्स को फैंस बहुत पसंद करते हैं। यूपी में किए गए सपना चौधरी के इस डांस को देशभर में देखा गया। यूपी से सपना चौधरी को देशभर में पहचान मिली।
