कौन हैं talwinder सिंह, दिशा पटानी के साथ वीडियो आया सामने
Bollywood News : युवाओं के बीच में आज के समय talwinder के नाम का क्रेज काफी बना हुआ है। फैंस talwinder के गानों को सुनना काफी पसंद करते हैं। वहीं इनकी पर्सनल लाइफ (talwinder Biography) को लेकर भी लोगों के मन में उत्सुकता बनी रहती है। हाल ही में talwinder का दिशा पटानी के साथ एक वीडियो सामने आया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (Bollywood celebrity wedding 2026) भसोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी talwinder के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही है। लोगों के बीच इस वीडियो का क्रेज बना हुआ है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस वीडियो के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
साल की शुरुआत में ही हुई धमाकेदार शादी
साल 2026 की शुरूआत से ही बॉलीवुड में एक धमाकेदार शादी देखने को मिली है। बता दें कि इस साल की शुरूआत में ही कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से शादी (Nupur Stebin Wedding) हुई है। ये शादी उदयपुर में की गई है। शादी क्रिश्चियन और हिंदी रीति-रिवाजों के साथ हुई है। इसके अलावा शादी में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी देखने को मिलें है। इसमें दिशा पटानी, मौनी रॉय से लेकर सिंगर तलविंदर तक का नाम शामिल रहा है। हालांकि इस शादी में दिशा और सिंगर तलविंदर की भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दिशा के साथ दिखी तलविंदर की खास बॉन्डिंग
नुपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन (Stebin Ben) की शादी में दिशा पटानी और मौनी रॉय की दोस्ती तो नजर आ रही है। हालांकि यहां सिंगर तलविंदर (talwinder singh Viral Video) के साथ दिशा (Disha Patani) की खास बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। दरअसल शादी के बाद दिशा और तलविंदर एक दूसरे के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि यहां दिशा तलविंदर का हाथ थामे हुए नजर आईं है।
इंस्टेंट बॉलीवुड की वीडियो हुई वायरल
इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो (Viral Video) शेयर किया है, इसमें तलविंदर और दिशा पास में खड़े नजर आ रहे हैं और वहीं पर दिशा ने तलविंदर के हाथों में अपना हाथ डाला हुआ है। साथ ही पास में ही मौनी रॉय (Mouni Roy Video) के पति भी खड़े हैं, जिनके साथ ये बातचीत हो रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख फैंस भी हैरान रह गए हैं क्योंकि पहली बार शायद तलविंदर बिना नकाब के नजर आए हैं और इस फोटों में उनका चेहरा साफतौर पर नजर आ रहा है।
जानिये कौन है तलविंदर सिंह सिद्धू
तलविंदर सिंह एक जाने माने पंजाबी सिंगर हैं और कई हिट पंजाबी गानों (Talwinder Singh Songs) को अपनी आवाज दे चुके हैं। इसके साथ ही हाल ही में उन्होंने कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में एक गाने को अपनी आवाज भी दी थी। इसक गाने को लोगों ने काफी प्यार दिया है। इसके स ही इंटरनेट पर भी तलविंदर की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अब दिशा का नाम तलविंदर के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दिशा और तलविंदर अभी तक दोनों ने ही इस पर कोई बात सामने नहीं की है।
साफतौर पर नहीं दिख रहा है चेहरा
इसके साथ ही कुछ दिन पहले भी दिशा को गोवा में अरशद वारसी के साथ गोवा में थीं। यहीं पर दिशा के साथ कार में एक मिस्ट्री मैन नजर आया था, जिसका चेहरा साफ तौर पर नहीं देखने को मिला था। इसके बाद ये बताया जा रहीा है कि वो तलविंदर हो सकते हैं। हालांकि अभी तक दिशा और तलविंदर ने इन सारी खबरों पर कुछ नहीं कहा है।
