HomeFatehabadFatehabad News : कोर्ट के आदेश के बाद जेजेपी नेता देवेंद्र बबली के सुरक्षा कर्मी सहित तीन पर मामला दर्जफतेहाबाद में दुष्कर्म मामले में सबूतों से छेड़छाड़ पर कोर्ट ने दिए थे कार्रवाई का आदेशDhigsara Honor Killing: फतेहाबाद के गांव में हुई थी ऑनर किलिंग, 16 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजाHisar News, गांव ढिंगसरा के बहुचर्चित ऑनर किलिंग मामले में सजा सुना दी गई है। सभी 16 दोषियों को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची और इन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। गांव डोबी के धर्मबीर ने शीशवाल गांव में Fatehabad तीन महीने तक विवाहिता से रेप करता रहा मोबाइल दुकान संचालक, महिला ने विरोध किया तो किया ये कामFatehabad Today News फतेहाबाद में मोबाइल दुकान संचालक द्वारा विवाहिता से तीन महीने तक रेप करने का मामला सामने आया है। जब महिला ने उसकी दुकान पर जाना बंद कर दिया तो उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू करFatehabad: ऑनर किलिंग मामले में 16 आरोपी दोषी करार, डंडों से पीट पीटकर की थी हत्याFatehabad News लव मैरिज करने से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक का ढिंगसरा से अपहरण किया था, बाद में डंडों व रबड़ की बैल्ट से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।Holika Dahan 2022 बिश्नोई समाज के लोग नही करते होलिका दहन, अगले दिन मनाया जाता है जश्न, जानिए कारणHolika Dahan 2022 बिश्नोई समाज के लोग खुद को प्रह्लाद पंथी मानते है। इसलिए समाज के लोग होली का दहन करना तो दूर उसकी लौ भी नहीं देखते हैं। इसकी मान्यता हैं कि यह आयोजन भक्त प्रहलाद को मारने के लिए किफतेहाबाद पहुंचे राकेश टिकैत, बोले आंदोलन रहेगा जारी, सरकार के साथ हुआ केवल डिजिटल समझौताफतेहाबाद में राकेश टिकैत ने कहा कि जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जनता है जनता सरकार से नाराज है और उसकी नाराजगी का रिजल्ट जरूर मिलेगा।फतेहाबाद के लघु सचिवालय में आने जाने पर नजर रखेंगी तीसरी आंख, लगने जा रहे है एचडी कैमरेचोर आसानी से वारदात को करके फरार हो रहे है। पुलिस के पास कोई सबूत न होने के कारण आरोपित पकड़ में भी नहीं आ रहे है। यहीं कारण है कि पुलिस इन वारदातों को सुलझा नहीं पा रही है।बेटी की डिलीवरी के लिए जा रहे थे माता पिता, रास्ते में हुआ भयंकर हादसाharyana के फतेहाबाद (Fatehabad): में गुरुवार सुबह गांव झलनियां के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और उसकी पत्नी और उसकी समधन गंभीर रूप से घायल हो गई है। दोनों बेटी की डिलीवरीफतेहाबाद में एक पर टूटे 18-20 युवक,बीच बाजार में तलवारों से किया हमला,CCTV में कैद हुए हमलावरहरियाणा। हरियाणा में फतेहाबाद शहर में एक युवक पर 18-20 युवकों ने हमला कर दिया। बीच बाजार हुए इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सफतेहाबाद में गुरूद्वारे की दीवार फांद कर चोर ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदातफतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद के गांव हमजापुर में गुरुद्वारे में रात को चोर घुस गया। गुरुद्वारे की दीवार फांद कर चोर गुरुद्वारे के अंदर गया। फिर गुल्लक तोड़ने का प्रयास किया, नहीं टूटने पर उसे उलट करफतेहबाद में युवक ने थाना प्रभारी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, वीडियो वायरलफतेहबाद। फतेहाबाद के जाखल सिटी में शनिवार देर शाम कुछ युवकों ने पुलिस टीम के साथ बीच सड़क पर हाथापाई की। आरोपियों ने थाना प्रभारी को वर्दी उतरवाने की धमकी दी और हिरासत में लिए उनके दो साथियों को छुड़किसान आंदोलन में पहुंचेगी मिट्टी-जल की कांवड़, फतेहाबाद से युवक दिल्ली के लिए पैदल रवानाHR BREAKING NEWS. अभी तक आपने शिव भक्तों को गंगाजल की कांवड़ लेकर आते-जाते देखा होगा। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है, लेकिन किसान आंदोलन जारी है। इसलिए सावन के म24 घंटे में सीआईए ने सुलझाई लूट की गुत्थी, 12 अन्य मामलों का भी खुलासाHR BREAKING NEWS. LT फाइनेंस कंपनी मुख्यालय मुंबई के डबवाली कार्यालय में तैनात फील्ड अधिकारी रवि कुमार को लूटने के आरोप में CIA ने मुख्य आरोपी गांव पतली डाबर (थाना डिंग) निवासी हरमेंद्र सिंह उर्फ हैपमामूली बात पर रिश्तों का कत्ल, यूवक ने अपने ही ताऊ को इस वजह से उतारा मौत के घाटHR BREAKING NEWS. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव समैण में एक युवक ने रिश्ते में ताऊ लगने वाले 60 वर्षीय सतवीर सिंह की भाला घोंपकर हत्या कर दी। सदर पुलिस ने मृतक के बेटे साल्हा की शिकायत पर उसके कुनएक बार फिर शर्मसार : 15 साल के युवक ने पड़ोस में रहने वाली 4 साल की बच्ची से किया दुष्कर्मHR BREAKING NEWS. हरियाणा के जिला सिरसा में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शहर की एक कॉलोनी में घर के बाहर खेल रही एक चार वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले एक 15 साल के लड़के ने दुइंसानियत शर्मसार : फिर एक बच्ची पूछेगी, मेरा क्या कसूर…HR BREAKING NEWS. देश भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा शुरू करने वाले हरियाणा में आज भी बेटियों की स्थिति चिंताजनक है। जहां एक और हरियाणा के हिसार की बेटी देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाई है वहीं फतेहाबाद में टीचर की हत्या:स्कूल से निकलते ही बरसाई बदमाशों ने गोलियां, कमरे के गेट में तोड़ा दमफतेहाबाद में सोमवार को सरकारी स्कूल के एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि उसने जान बचाने के लिए भागकर कमरे में छिपने की कोशिश की, लेकिन जान बचा नहीं सका। हमलावर पीछे-पीछे वहां तक भी आ गए औहरियाणा सरकार की एकमुश्त ऋण भुगतान योजना आगामी 31 दिसंबर तक लागूफतेहाबाद । जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अतिदेय ऋणी सदस्यों को लाभ देने के लिए एकमुश्त ऋण भुगतान योजना लागूदिवाली पर लोगों को दी जाएगी दो घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट : मुख्यमंत्री मनोहर लालफतेहाबाद, 8 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि दिवाली पर लोगों को दो घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण और एनजीटी के दिशा निर्देशों की पालनमहिला ने प्रेमजाल में फंसाया, फिर अपने ही पति के साथ मिलकर पैसे ठगे, अब युवक ने दे दी जानफतेहाबाद। आत्महत्या के एक मामले में एक महीने बाद गुरुवार को नया मोड़ आ गया। पता चला कि इस खौफनाक कदम के पीछे हनीट्रैप वजह थी। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि कल जब वह फोन चार्जिंग पर लगाने लगा तो अचLatest आप जानते हैं एक व्यक्ति घर में कितनी मात्रा में शराब रख सकता है? ताकि न माना जाए अपराध IND vs SL: कपिल देव के खास क्लब में शामिल हुए 'रॉकस्टार' जडेजा, ऐसा करने वाले बने मात्र दूसरे भारतीय Old Age Pension: हरियाणा में अब साढ़े तीन लाख की वार्षिक आय वाले बुजुर्गों को भी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, सीएम मनोहर लाल का ऐलान Rashifal: 4 मार्च को इन 3 राशि वालों को मिलेगा हर मामले में किस्मत का साथ, पढ़ें 12 राशियों का हालFeaturedआप जानते हैं एक व्यक्ति घर में कितनी मात्रा में शराब रख सकता है? ताकि न माना जाए अपराधIND vs SL: कपिल देव के खास क्लब में शामिल हुए 'रॉकस्टार' जडेजा, ऐसा करने वाले बने मात्र दूसरे भारतीयOld Age Pension: हरियाणा में अब साढ़े तीन लाख की वार्षिक आय वाले बुजुर्गों को भी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, सीएम मनोहर लाल का ऐलानRashifal: 4 मार्च को इन 3 राशि वालों को मिलेगा हर मामले में किस्मत का साथ, पढ़ें 12 राशियों का हालYou may like आप जानते हैं एक व्यक्ति घर में कितनी मात्रा में शराब रख सकता है? ताकि न माना जाए अपराध Jyoti Arorahome IND vs SL: कपिल देव के खास क्लब में शामिल हुए 'रॉकस्टार' जडेजा, ऐसा करने वाले बने मात्र दूसरे भारतीय Jyoti Arorahome Old Age Pension: हरियाणा में अब साढ़े तीन लाख की वार्षिक आय वाले बुजुर्गों को भी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन, सीएम मनोहर लाल का ऐलान Sandeep Puniahome Rashifal: 4 मार्च को इन 3 राशि वालों को मिलेगा हर मामले में किस्मत का साथ, पढ़ें 12 राशियों का हाल Jyoti Arorahome