home page

फतेहाबाद के लघु सचिवालय में आने जाने पर नजर रखेंगी तीसरी आंख, लगने जा रहे है एचडी कैमरे

चोर आसानी से वारदात को करके फरार हो रहे है। पुलिस के पास कोई सबूत न होने के कारण आरोपित पकड़ में भी नहीं आ रहे है। यहीं कारण है कि पुलिस इन वारदातों को सुलझा नहीं पा रही है।
 
 | 
haryna news

HR Breaking News फतेहाबाद : जिले में लगातार चोरी की वारदात हो रही है। चोर आसानी से वारदात को करके फरार हो रहे है। पुलिस के पास कोई सबूत न होने के कारण आरोपित पकड़ में भी नहीं आ रहे है। यहीं कारण है कि पुलिस इन वारदातों को सुलझा नहीं पा रही है। जिला बनने से पहले ही लघु सचिवालय बन गया था। लेकिन अाज तक यहां पर सीसी कैमरे नहीं लग पाए है। यहीं कारण है कि हर दिन एक बाइक चोरी लघु सचिवालय से ही चोरी होता है। यहां पर हर दिन दो से तीन हजार लोग विभिन्न काम करवाने के लिए आते है। ऐसे में यहां पर तीसरी आंख की सुरक्षा न होने के कारण चोरों के हौसले भी बुलंद हो गए है।

 


लगातार बाइक चोरी होने की घटना के बाद अब जिला प्रशासन ने संख्त कदम उठाया है। डीसी कार्यालय के क्लर्क का बाइक चोरी हुआ तो जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए अब लघु सचिवालय की पूरे भवन में एचडी कैमरे लगाए जाएंगे। जिला उपायुक्त ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है। ऐसे में लघु सचिवालय से बाइक चोरी करना मुकिश्ल हो जाएगा।

यह भी जानिए

Haryana : अब इस कंडीशन में ही आप हरियाणा के रिहायशी इलाके में बना सकेंगे चार मंजिला इमारत

चार कैमरे लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर लगेंगे
लघु सचिवालय में करीब 40 लाख रुपये की लागत से मुख्य गेट बनाया जा रहा है। ऐसे में गेट बनने के बाद यहां पर गार्ड की तैनाती की जाएगी। वहीं मुख्य गेट पर चार एचडी क्वालिटी के सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे। ऐसे में अगर कोई बाइक चोरी करके ले जाता है तो चोर की तस्वीर इन कैमरों में कैद हो जाएगा। अक्सर जहां सीसी कैमरे होते है वहां पर चोर चोरी करने से डरता भी है। इसके अलावा लघु सचिवालय की पार्किंग व अन्य संस्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। यह प्रक्रिया अब जल्द ही पूरी होने वाली है। डीसाी ने इसके आदेश जारी कर दिए है और सरकारी फंड से ही ये कैमरे लगवाए जाएंगे।


पुलिस विभाग के पास नहीं बजट, शहरों में कैमरे लगने का प्रोजेक्ट लटका

पहले शहरों में सीसी कैमरे लगवाने की जिम्मेदारी नगरपरिषद व नगरपालिका को दी गई थी। इसके लिए बजट भी पास हो गया। लेकिन बाद उच्चाधिकारियों के आदेश आए कि ये कैमरे पुलिस विभाग लगाएंगा ताकि वारदातों को भी रोका जा सके। करीब पांच साल पहले जो कैमरे लग जाने चाहिए थे वो आज तक नहीं लगे है। ऐसे में पुलिस ने अब कह दिया है कि हमारे पास बजट नहीं है। ऐसे में वो शहर में सीसी कैमरे नहीं लगवा सकते। वहीं पुलिस विभाग ने शहरवासियों से अपील अवश्य की है कि वो अपने स्तर पर कैमरे लगाये ताकि चोरी की वारदात कम हो सके। ऐसे में कब बजट आएगा किसी को कुछ पता नहीं है।

यह भी जानिए

हरियाणा में किसानों को प्राकृतिक खेती सिखाने के लिए खोले जाएंगे जाएंगे प्रशिक्षण केन्द्र, अलग बनेगा विभाग


फतेहाबाद में लगेंगे 59 जगह कैमरे

अकेले फतेहाबाद शहर में 59 जगह कैमरे लगेंगे। वहीं जिले के दूसरे शहर टोहाना, भूना, जाखल, कुलां, भट्टू, रतिया में भी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिले से बडे गांव व जहां पर पुलिस चौकी बनी हुई है, वहां पर भी कैमरे लगाने का प्रस्ताव है। जिले में 350 लोकेशन तय की गई है जहां सीसी कैमरे लगने है। लेकिन अब ये कैमरे सरकार द्वारा जारी होने वाले बजट से ही लगवाये जाएंगे। जिला प्रशासन को जो बजट मिलता है उससे इतनी बड़ी राशि खर्च करना मुश्किल है।


शहर में यहां सीसी कैमरे लगने सबसे जरूरी

-बस स्टैंड के पास।

-लालबत्ती चौक।

-भट्टू रोड।

-फव्वारा चौक।

-शहर थाना के सामने।

-हंस मार्केट।

-चार मरला कालोनी।

-जवाहर चौक।

-बीघड़ चौक।

-थाना रोड

------लघु सचिवालय में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है। यहां पर एचडी क्वालिटी के कैमरे लगने के बाद बाइक आदि की चोरी नहीं होगी। वहीं मुख्य गेट पर कैमरे लगाए जाएंगे। शहर में कैमरे लगवाने के लिए बजट का प्रबंधन कर रहे है। लेकिन अभी बजट नहीं है।

प्रदीप कुमार, उपायुक्त फतेहाबाद।

News Hub