home page

महिला ने प्रेमजाल में फंसाया, फिर अपने ही पति के साथ मिलकर पैसे ठगे, अब युवक ने दे दी जान

फतेहाबाद। आत्महत्या के एक मामले में एक महीने बाद गुरुवार को नया मोड़ आ गया। पता चला कि इस खौफनाक कदम के पीछे हनीट्रैप वजह थी। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि कल जब वह फोन चार्जिंग पर लगाने लगा तो अचानक उसकी नजर एक कागज पर पड़ी। उसमें उसके मृत भाई के
 | 
महिला ने प्रेमजाल में फंसाया, फिर अपने ही पति के साथ मिलकर पैसे ठगे, अब युवक ने दे दी जान

फतेहाबाद।  आत्महत्या के एक मामले में एक महीने बाद गुरुवार को नया मोड़ आ गया। पता चला कि इस खौफनाक कदम के पीछे हनीट्रैप वजह थी। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि कल जब वह फोन चार्जिंग पर लगाने लगा तो अचानक उसकी नजर एक कागज पर पड़ी। उसमें उसके मृत भाई के फोन का पासवर्ड लिखा हुआ था और जब फोन को अनलॉक किया तो उसमें एक रिकॉर्डिंग मिली। इसी से खुलासा हुआ कि प्रेमजाल में फंसाकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा था। बहरहाल, पुलिस नए सिरे से मामले की जांच में जुट गई है।

कृषि कानूनों पर नहीं की गई चर्चा, कमजोर वर्ग को पुलिस भर्ती के लिए उम्र में पांच साल की छूट

जिले के गांव झलनियां में संजय नामक एक युवक ने 10 अक्टूबर को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आत्महत्या की असल वजह का पता नहीं चल पाया था। वीरवार को दर्ज शिकायत के मुताबिक मृतक के भाई सुनील ने बताया कि बुधवार को उसने संजय के कमरे में फोन चार्ज करने के लिए लगा रखा था। अचानक टेबल के नीचे एक कागज दिखाई दिया। जब उसे खोला तो संजय ने सुसाइड नोट लिखा हुआ था, जिसमें उसने बताया कि हिसार के आदमपुर के गांव असरावां निवासी शर्मिला ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद वह अपने पति देशराज व उसके साथी रवि डुड्‌डी, गांव एमपी रोही निवासी सुनील के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने लगी।

मां बनने के बाद सपना चौधरी ने शेयर की ये तस्वीरें, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने आईं नजर

सुसाइड नोट में संजय ने लिखा है कि इन आरोपियों ने उससे 1 लाख 70 हजार रुपए ले लिए। इन्हीं पैसों से शर्मिला ने अपने घर की मरम्मत करवाई और अब ज्यादा पैसों की मांग कर रही है। पता चला है कि आत्महत्या के एक दिन पहले उसके साथ आरोपियों ने मारपीट भी की थी। उनकी धमकी की रिकॉर्डिंग फोन में है।

सुसाइड नोट में फोन का पासवर्ड तक लिखा हुआ था। मामले की शिकायत सदर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने दंपति सहित चार लोगों पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

News Hub