home page

चलती बस में कंडक्टर के बैग से 12 हजार की नकदी चोरी करने के मामले में 2 महिलाएं गिरफ्तार

HR BREAKING NEWS, HISAR रोहतक से हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की चलती बस में दो महिलाओं ने कंडक्टर के बैग से रुपए निकाल लिए थे। सवारियों ने कंडक्टर के बैग से रुपए निकालते देख महिलाओं को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। SI भर्ती परीक्षा दोबारा करवाने व नॉर्मलाइजेशन बंद करने की मांग,
 | 
चलती बस में कंडक्टर के बैग से 12 हजार की नकदी चोरी करने के मामले में 2 महिलाएं गिरफ्तार


HR BREAKING NEWS, HISAR रोहतक से हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की चलती बस में दो महिलाओं ने कंडक्टर के बैग से रुपए निकाल लिए थे। सवारियों ने कंडक्टर के बैग से रुपए निकालते देख महिलाओं को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया।

SI भर्ती परीक्षा दोबारा करवाने व नॉर्मलाइजेशन बंद करने की मांग, युवाओं का विरोध प्रदर्शन

कृष्ण ने बताया “हांसी से बस में बैठी सवारियों की टिकट बनाने के बाद करीब 10.15 बजे रामायण टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचे तो मैने अपने बैग चेक किया तो देखा कि बैग में रखे 12700 रुपए गायब थे।” कृष्ण ने बताया “हांसी से बस में सिर्फ दो महिलाएं सवार हुई थीं और हांसी से बस चलने के बाद इन्हीं 2 औरतों ने टिकट ली थी।”
बैग से रुपए गायब होने पर जब उसने बस में बैठी सवारियों से पूछताछ की तो सवारियों ने उपरोक्त दोनों महिलाओं को उसके बैग में हाथ मारते हुए देखने की बात कही। वे तुरंत बस को सवारियों सहित सदर थाना लेकर गए। वहां महिला पुलिसकर्मियों ने मुनेश व रितू की तलाशी ली तो उनसे रुपए बरामद हो गए।

हांसी में लोन के पैसे निकलवाकर घर लौट रहे युवक के साथ हुई चोरी की वारदात

पुलिस ने रोहतक डिपो के बस कंडक्टर बलंभा निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत पर उपरोक्त दोनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके हिरासत में ले लिया। इन महिलाओं की पहचान भिवानी जिले के गांव झांझड़ा सोरान वासी मुनेश व महेंद्रगढ़ जिला गांव वासी रितू उर्फ पायल के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज डिपो रोहतक में बस कंडक्टर के पद पर तैनात है और शुक्रवार को बस को रोहतक से हिसार लेकर जा रहा था।

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे मरीज, लंबी लाइनों से मीलेगी राहत

23 अक्तूबर को सिरसा-हिसार के बीच धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना ट्रेन रहेगी रद्द