home page

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर 10 स्पेशल बसों की बुकिंग शुरु

HR BREAKING NEWS, HISAR नवंबर महीने के पहले सप्ताह में होने वाले हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है। हिसार रोडवेज ने जिले के परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल बसें भेजने का फैसला लिया है। राहत भरी बात ये भी है कि इन बसों के लिए मंगलवार
 | 
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर 10 स्पेशल बसों की बुकिंग शुरु

HR BREAKING NEWS, HISAR नवंबर महीने के पहले सप्ताह में होने वाले हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है। हिसार रोडवेज ने जिले के परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल बसें भेजने का फैसला लिया है। राहत भरी बात ये भी है कि इन बसों के लिए मंगलवार से ही बुकिंग भी शुरु कर दी है। बुकिंग करवाने के लिए परीक्षार्थी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हिसार सामान्य बस स्टैंड की पूछताछ शाखा में अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। बुकिंग ऑफलाईन की जाएगी। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे तक अलग-अलग परीक्षा केंद्रों के करीब 60 परीक्षार्थियों ने अपनी बुकिंग करवा ली थी। जब परीक्षार्थी अपनी टीकेट व सीट बुक करवाने आएगा तो उसके बस चलने का समय व बूथ नंबर भी बता दिया जाएगा।

हरियाणा की जैसमिन ओलम्पियन को हराकर पहुंची फाइनल में


पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पंचकुला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमूनानगर, करनाल, गुरुग्राम, पानीपत सहित अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग परीक्षा केंद्र के लिए अलग-अलग बस जाएगी। जैसे जो बस करनाल जाएगी उस बस में करनाल जाने वाले परीक्षार्थी ही बैठेंगे। इसी शेड्यूल के अनुसार सीटों की बुकिंग हो रही है। खास बात ये भी रहेगी कि एक ही बस में परीक्षार्थी आना जाना कर सकते हैं। बस परीक्षा के समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचेगी व परीक्षा खत्म होने के बाद निर्धारित किए गए स्थान से वापस हिसार के लिए रवाना होगी। संस्थान प्रबंधक सुरेंद्र सिंह मान ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज की स्पेशल बसें परीक्षा केंद्रो तक भेजेंगे। इसके लिए बुकिंग भी शुरु कर दी है। इन्हीं बसों में परीक्षार्थी अपनी आने-जाने की टिकट बुक करवा सकते हैं। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बस स्टैंड पर ऑफलाईन टिकट बुक की जा रही हैं। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 10 बसें रिजर्व की है अगर जरुरत पड़ी तो और भी भेजी जा सकेंगी।

आठ ट्रेनें चार दिन व ऊंचाहार सहित लंबी दूरी की छह ट्रेनें तीन माह के लिए रद्द, रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 139 पर मीलेगी अपडेट

गैंगस्टर पपला गुर्जर को उम्रकैद व 10 हजार रुपए का जुर्माना, 6 साल पहले महिला को 23 गोलियां मारी थीं

गोविंद कांडा के समर्थन में प्रचार करने उतरे दुष्यंत चौटाला का ऐलनाबाद में किसानों ने काले झंडे व मुर्दाबाद के नारों से किया स्वागत

MBBS छात्रा का सुसाइड प्रयास:कमेटी के सामने पेश नहीं हुए दोनों पक्ष, हॉस्टल के वार्डन पर गंभीर आरोप