home page

16 बच्चों को जन्म देने के बाद अब महिला 17वें की कर रही तैयारी, कहना- बड़ा परिवार भगवान की देन

HR BREAKING NEWS. अमेरिका (US) के नार्थ कैरोलिना (North Carolina) की रहने वाली 39 साल की Patty Hernandez अपने 16वें बच्चे को जन्म देने के बाद चर्चा में है। सोलहवें बच्चे को जन्म देते हुए पेटी लगभग मौत के मुंह में चली गई थी, लेकिन जैसे ही उसकी डिलीवरी हुई, वो सत्रहवें बच्चे की तैयारी
 | 
16 बच्चों को जन्म देने के बाद अब महिला 17वें की कर रही तैयारी, कहना- बड़ा परिवार भगवान की देन

HR BREAKING NEWS. अमेरिका (US) के नार्थ कैरोलिना (North Carolina) की रहने वाली 39 साल की Patty Hernandez अपने 16वें बच्चे को जन्म देने के बाद चर्चा में है। सोलहवें बच्चे को जन्म देते हुए पेटी लगभग मौत के मुंह में चली गई थी, लेकिन जैसे ही उसकी डिलीवरी हुई, वो सत्रहवें बच्चे की तैयारी में जुट गई।

अब विश्व देखेगा काशी विश्वनाथ की चमक, 5.3 लाख वर्गफुट में तैयार हो रहा परिसर, 24 इमारतों समेत 70 प्रतिशत परिसर में होगी हरियाली

मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत लम्हा होता है। हालांकि नौ महीने के बच्चे को गर्भ से बाहर लाने के दौरान एक महिला को सबसे ज्यादा दर्द भी होता है। अपने बच्चे को देखने के बाद महिला ये सारा दर्द भूल जाती है। इसके बावजूद अगर आपको पता चले कि किसी महिला को बच्चे पैदा करने की लत ही लग गई हो तो? जी हां, अमेरिका की पेटी को बच्चे पैदा करने में काफी मजा आता है। हाल ही में पेटी ने अपने सोलहवें बच्चे को जन्म दिया। इसके तुरंत बाद ही महिला अगले बच्चे की तैयारी में जुट गई है।

पहुंच गई थी मौत के करीब :

39 साल की पेटी जब अपने सोलहवें बच्चे को जन्म दे रही थी तब उसकी हालत काफी सीरियस हो गई थी। डॉक्टर्स के मुताबिक, उसकी जान बचाना काफी मुश्किल हो गया था, लेकिन किसी तरह से उसकी जान बचाई गई। हालांकि, पेटी ने अब अगले बच्चे की तैयारी शुरू कर दी है। पेटी अपने 38 साल के पति कार्लोस (Carlos) के साथ अगले बच्चे की प्लानिंग करने में जुट गई हैं।

बिल गेट्स मिलिंडा से होने जा रहे हैं अलग, बच्चों को 10-10 मिलियन डॉलर व 95 प्रतिशत से अधिक दान में देंगे संपत्ति

घर की है अजीबोगरीब परंपरा :
पेटी और कार्लोस के घर एक अजीबोगरीब परंपरा है। इनके घर में हर बच्चे का नाम C से शुरू होता है। 15 बच्चों के नाम कपल ने सी से ही रखा है। हालांकि, अब उनके सामने सोलहवें बच्चे के नामकरण को लेकर समस्या शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने इसका नाम Clayton रखा है। पेटी अब सी से अन्य नाम में जुट गई है ताकि आगे के बच्चे का नामकरण आसानी से हो पाए।

बड़े परिवार को मानती है ब्लेसिंग :
पेटी ने अपनी लेटेस्ट प्रेग्नेंसी को सबसे मुश्किल बताया। पेटी ने बताया कि वो गर्भ से बाहर आना ही नहीं चाहता था। कपल के मुताबिक, बड़ा परिवार भगवान की देन है। खुद की क्लीनिंग कंपनी चलाने वाली पेटी का कहना है कि उसे अब बच्चे पैदा करने में मजा आने लगा है। साथ ही पेटी ने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो एक और बच्चा उनकी झोली में आ जाएगा। अब पेटी के अन्य बच्चे अपने सबसे छोटे भाई से मिलने के लिए बेताब हैं।

लोगों को क्या हुआ रिएक्शन जब इस दुल्हे ने दुल्हन से पहनवाया मंगलसूत्र, जाने इस नायाब शादी की पूरी कहानी

सभी का नाम है C से :

पेटी ने अपने सारे बच्चों का नाम C से रखा है। पेटी के मुताबिक, ये उसके पति कार्लोस को उनकी तरफ से गिफ्ट है। पेटी के सबसे बड़े बेटे की उम्र 11 साल है। उसका नाम Christopher है. इसके बाद आता है Cristian- 9, Celeste-8, Cristina- 7, Carol-4 ,Camilla-2, Charlotte-1 और Crystal भी एक साल की है।