home page

हरियाणा में PG कोर्स में आवेदन की तारीख अब 27 अक्टूबर तक बढी

HR BREAKING NEWS, HISAR उच्चतर शिक्षा विभाग ने हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट यानी स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म अब 27 अक्तूबर तक भर सकते हैं। दो नवंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। विभाग की ओर से नया
 | 
हरियाणा में PG कोर्स में आवेदन की तारीख अब 27 अक्टूबर तक बढी

HR BREAKING NEWS, HISAR उच्चतर शिक्षा विभाग ने हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट यानी स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म अब 27 अक्तूबर तक भर सकते हैं। दो नवंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। विभाग की ओर से नया शेड्यूल जारी किया गया है।

चलती बस में कंडक्टर के बैग से 12 हजार की नकदी चोरी करने के मामले में 2 महिलाएं गिरफ्तार


डीएवी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रामपाल सैनी ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने पीजी में दाखिलों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। इससे जो विद्यार्थी आवेदन फार्म भरने से चूक गए थे, उन्हें राहत मिलेगी। विद्यार्थी 27 अक्तूबर तक फार्म भर सकते हैं।

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे मरीज, लंबी लाइनों से मीलेगी राहत


जबकि पुराने शेड्यूल के अनुसार, शुक्रवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी होनी थी। जिसका विद्यार्थियों को इंतजार भी रहा, लेकिन विभाग ने आवेदन फार्म भरने की तिथि को आगे बढ़ा दिया। लेकिन अंतिम तिथि के बारे में नहीं बताया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार, पीजी कोर्स के दाखिलों का एक ही चरण रहेगा।

23 अक्तूबर को सिरसा-हिसार के बीच धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना ट्रेन रहेगी रद्द


यदि सीटें बचती हैं तो उन्हें ओपन फिजिकल काउंसिलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए 12 नवंबर से प्रक्रिया शुरू होगी। पहले 17 अक्तूबर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख थी और 18-19 अक्तूबर को ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी बंद कर दिया गया था। अब फिर से एडमिशन पोर्टल को खोला गया है। प्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स 160 कॉलेजों में पढ़ाए जाते हैं।

News Hub