ऐलनाबाद उप चुनाव में अशोक गोयल मंगालीवाला ने शुरू किया प्रचार

HR BREAKING NEWS, HISAR ऐलनाबाद चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा हैं। इस चुनाव पर पूरे प्रदेश की नजर बनी हुई है। एक तरफ राज्य सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस चुनाव के जरिये सत्ता पर काबिज होने की रास्ता तलाश रही हैं।
एक साल बाद फिर अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर मेला आज, आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध
कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता अशोक गोयल मंगालीवाला ने ऐलनाबाद के गोसाइयाणा गांव में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि, इसबार का चुनाव कांग्रेस पार्टी या भाई पवन बेनीवाल का चुनाव नही है, बल्कि उन किसानों का चुनाव हैं जो अपनी वाजिब मांगो को लेकर कई महीनों से धरने पर बैठे हैं। यह चुनाव उन शिक्षित बेरोजगारों की चुनाव हैं जिनसे झूठ बोलकर यह सरकार सत्ता में आई थी। यह चुनाव उन छोटे या मझोले दुकानदारों की चुनाव हैं जिनका कारोबार नोटबन्दी और जीएसटी जैसे सरकार के गलत तरीके के कारण ठप हो गया है।
23 अक्तूबर को सिरसा-हिसार के बीच धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना ट्रेन रहेगी रद्द
इस चुनाव में सभी किसान, मजदूर, बेरोजगार एक मत होकर कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा पर बटन दबाकर, इस जुमलेबाज सरकार को यह संदेश दे कि, अब हरियाणा की जनता जाग चुकी हैं। अब झूठ और वादा ख़िलाफों के लिए कोई जगह नहीं हैं। वही इस सभा जे बाद अशोक गोयल ने ऐलनाबाद के व्यापारी वर्ग से भी डोर टू डोर मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना।
CTET के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, परीक्षा पैटर्न मैन्युअल से बदला व पाठ्यक्रम में भी किए गए अहम बदलाव