home page

बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर गौतम सरदाना ने राधा स्वामी सत्संग आश्रम के समीप से सातरोड को जोड़ने वाली सड़क का किया निरीक्षण

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पीछे से सातरोड को जोडऩे वाली सड़क का शनिवार को बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग और महापौर गौतम सरदाना ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएंडआर के अधिकारी मौजूद रहे। बरवाला हलके के लोगों द्वारा राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पीछे से सातरोड को जोडऩे वाली
 | 
बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर गौतम सरदाना ने राधा स्वामी सत्संग आश्रम के समीप से सातरोड को जोड़ने वाली सड़क का किया निरीक्षण

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पीछे से सातरोड को जोडऩे वाली सड़क का शनिवार को बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग और महापौर गौतम सरदाना ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएंडआर के अधिकारी मौजूद रहे। बरवाला हलके के लोगों द्वारा राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पीछे से सातरोड को जोडऩे वाली सड़क बनाने की मांग की जा रही थी।  विधायक जोगीराम सिहाग व महापौर गौतम सरदाना ने बताया कि 1 करोड़  51  लाख रुपये की लागत से सड़क बनाने  का प्रोजेक्ट फाइनल हुआ है और जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। यहां तीन किलोमीटर मीटर लंबी व साढ़े 5 मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

महापौर सरदाना ने पुलिस विभाग को शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए

विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि बरवाला हलके में विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे है। लोगों की सालों पुरानी सड़कों की मांगों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा हैं।महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि कोरोना काल के चलते विकास कार्यों की कुछ समय के लगे भले ही धीमी हो गई थी। लेकिन अब सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे है। सातरोड के लोगों को इस सडक़ निर्माण से बेहद फायदा होगा।

News Hub