home page

DAP खाद की कालाबाजारी ज्यादा रेट पर राजस्थान में सप्लाई कर रहे, 130 कट्‌टे बरामद

HR BREAKING NEWS, HISAR हरियाणा व राजस्थान में डीएपी खाद की किल्लत के हालात बिलकुल पेहले जैसे बरकरार हैं। किसान खाद लेने के लिए सुबह-सुबह ही दुकानों के आगे लाइन में लग जाते हैं। कई घंटों की मशक्कत के बाद किसान को एक आधार कार्ड पर सिर्फ दो ही बैग खाद दी जा रही है,
 | 
DAP खाद की कालाबाजारी ज्यादा रेट पर राजस्थान में सप्लाई कर रहे, 130 कट्‌टे बरामद

HR BREAKING NEWS, HISAR हरियाणा व राजस्थान में डीएपी खाद की किल्लत के हालात बिलकुल पेहले जैसे बरकरार हैं। किसान खाद लेने के लिए सुबह-सुबह ही दुकानों के आगे लाइन में लग जाते हैं। कई घंटों की मशक्कत के बाद किसान को एक आधार कार्ड पर सिर्फ दो ही बैग खाद दी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ डीलर्स की तरफ से ज्यादा रेट पर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। हिसार सिटी थाना पुलिस ने छापामारी करके दो कैंटर जब्त किए हैं, जिसमें 130 बैग डीएपी भरी हुई थी।

आठ ट्रेनें चार दिन व ऊंचाहार सहित लंबी दूरी की छह ट्रेनें तीन माह के लिए रद्द, रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 139 पर मीलेगी अपडेट


खाद की तस्करी कर रहे आरोपियों ने बताया कि वह खाद के कट्‌टे हिसार अनाज मंडी की एक दुकान से खरीदकर लाए थे। जहां किसान को सिर्फ दो बैग दिए जा रहे हैं। वहीं बाहरी आदमियों को एक साथ 130 बैग कैसे दे दिए गए। इस मामले में गुण नियंत्रक अधिकारी राजबीर सिंह की तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार, सेक्टर 33 नाका पर रात के 10 बजे उन्होने दो पिकअप गाड़ियों को रुकवाया। चेक करने पर दोनों गाड़ियों में 130 कट्टे डीएपी खाद बरामद हुई।


कैंटर चालक देवीलाल व राजुराम ने बताया कि वह खाद के कट्‌टे मंडी में दुकान नंबर 230 से लेकर आए थे और इसको राजस्थान के सरदार शहर लेकर जा रहे हैं। दोनों चालक खाद की कोई परमिशन नहीं दिखा पाए। पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। गत दिनों ऐसा ही मामला फतेहाबाद के भट्टू व जाखल में भी सामने आए थे। जब पुलिस ने खाद से भरी हुई गाड़ियां पकड़ी थीं और भारी मात्रा में खाद को राजस्थान ले जाया जा रहा था। उन पर भी आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।

आश्रम-3 वेबसीरीज के सेट पर बजरंग दल ने की मारपीट, गृह मंत्री ने कहा- हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों हो’

प्रदेश की सभी तहसीलो व जिला सचिवालयों पर 11 से 2 बजे तक लखीमपुर मामले में मंत्री की गिरफ्तारी की मांग पर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

जिले के 503 मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों को मिलेगी माइनर रिपेयरिंग के लिए 1,25,75000 रुपए की ग्रांट