home page

अपत्तिजनक फोटो के दम पर कर रहा था ब्लैकमेल भाई को पता चला तो पति-पत्नी दोनों को मार डाला

फरीदाबाद। गांव जसाना गांव में हुई पति-पत्नी की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक एक खुलासा किया है। सुखबीर और उसकी पत्नी मोनिका की हत्या उसके ही रिश्तेदार विष्णु ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी। पुलिस का कहना है कि सुखबीर के पास
 | 
अपत्तिजनक फोटो के दम पर कर रहा था ब्लैकमेल भाई को पता चला तो पति-पत्नी दोनों को मार डाला

फरीदाबाद। गांव जसाना गांव में हुई पति-पत्नी की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक एक खुलासा किया है। सुखबीर और उसकी पत्नी मोनिका की हत्या उसके ही रिश्तेदार विष्णु ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी। पुलिस का कहना है कि सुखबीर के पास विष्णु की बहन के आपत्तिजनक फोटो थे, जिसकी ऐवज में सुखबीर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। यह बात रक्षाबंधन के दिन उसकी बहन ने विष्णु को बताई थी। इस खुन्नस में विष्णु ने यूपी मेरठ के तीन भाड़े के बदमाशों के साथ मिलकर सुखबीर और मोनिका की हत्या कर दी। विष्णु की बहन रिश्ते में मोनिका की भाभी लगती थी।

जसाना गांव की रहने वाली मोनिका की शादी 2013 में फतेहपुर चंदीला निवासी सुखबीर से हुई थी। दोनों के कोई औलाद नहीं थी। मोनिका अपने पति के साथ अपने मायके में ही रहती थी। मंगलवार शाम दो बाइक पर सवार चार बदमाश उसके घर पहुंचे और पहले घर के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा फिर घर के अंदर दाखिल होकर सुखबीर की गोली मारकर हत्या की थी और उसकी पत्नी मोनिका की गर्दन तोड़ दी थी। दोनों के हाथ बंधे हुए थे। मोनिका शाम को पड़ोस से हर रोज दूध लाती थी। मंगलवार को वह रात तक दूध लेने नहीं गई तो पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो दोनों के शव वहां पड़े हुए थे।

अनिल राव(एसीपी क्राइम) की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें चार लोग घर में घुसते हुए नजर आए और बाहर निकलते दिखे। इस फुटेज को गांववालों व परिचितों को दिखाया गया तो पता लगा कि इनमें से एक मोनिका का रिश्तेदार विष्णु है। इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली। जब सख्ती से विष्णु से पूछताछ की गई तो इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।  

News Hub