home page

नागरिक अस्पताल के मरीज का आरोप : खाने की पूछने पर डॉक्टर ने हमारी क्या कोई निजी जिंदगी नहीं है कह जड़ा थप्पड़, डॉक्टर ने नकारे आरोप

HR BREAKING NEWS, HISAR नागरिक अस्पताल के:मरीज का आरोप : खाने की पूछने पर डॉक्टर ने हमारी क्या कोई निजी जिंदगी नहीं है कह जड़ा थप्पड़, डॉक्टर ने नकारे आरोप नागरिक अस्पताल में सुबह हंगामा हो गया। अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसे थप्पड़ मारा है। थप्पड़ मारने की
 | 
नागरिक अस्पताल के मरीज का आरोप : खाने की पूछने पर डॉक्टर ने हमारी क्या कोई निजी जिंदगी नहीं है कह जड़ा थप्पड़, डॉक्टर ने नकारे आरोप

HR BREAKING NEWS, HISAR नागरिक अस्पताल के:मरीज का आरोप : खाने की पूछने पर डॉक्टर ने हमारी क्या कोई निजी जिंदगी नहीं है कह जड़ा थप्पड़, डॉक्टर ने नकारे आरोप नागरिक अस्पताल में सुबह हंगामा हो गया। अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसे थप्पड़ मारा है। थप्पड़ मारने की वजह बताई जा रही है कि मरीज ने डॉक्टर को दो-तीन बार फोन करके खाने के परहेज के बारे में पूछा था। पटेल नगर वासी मरीज दीपक के अनुसार वह पेट दर्द के चलते इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आए थे।

पिता के सपने को पूरा करने KBC की हॉटसीट पर बैठी हिसार की बेटी

यहां पर डॉक्टर को दिखाने के बाद उनको कुछ रिपोर्ट करवाने के लिए बोला गया। इसके बाद डॉक्टर ने उससे कहा था कि जब उसकी रिपोर्ट आ जाए तो मुझे बता देना और इसके लिए डॉक्टर ने मरीज को अपना नंबर दिया था। दीपक के अनुसार उसने सुबह सात बजे और उसके बाद नौ बजे यह जानने के लिए डॉक्टर राजीव डाबला को फोन किया था कि उसे क्या खाना लेना है और क्या नहीं खाना है। दो बार फोन करने के बाद भी उनकी डॉक्टर से कोई बात नहीं हुई।

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे मरीज, लंबी लाइनों से मीलेगी राहत


इसके बाद सुबह जब राउंड पर डॉक्टर राजीव डाबला वार्ड में आए तो पहले तो उनका फोन छीनने की कोशिश की उसके बाद उनका गिरेबान पकड़कर उनके एक थप्पड़ जड़ दिया।

PM ने झज्जर AIIMS में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के विश्राम सदन का किया उद्घाटन, 100 करोड़ वैक्सीन की डोज का टारगेट पूरा होने पर प्रकट किया आभार

मामले में डॉक्टर राजीव डाबला ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। डॉक्टर का कहना है कि इस तरह का कुछ नहीं हुआ है। मरीज को सिर्फ इतना बोला था कि वह बार-बार उनके पर्सनल नंबर पर फोन करके परेशान ना करे। हालांकि इस मामले की अभी तक पुलिस थाने में कोई शिकात दर्ज नहीं हुई है।

News Hub