home page

ऐलनाबाद :सुबह से पोलिंग बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात, वोटिंग शुरू

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by-election) में आज वोटिंग का दिन है। सुबह 6 बजे मॉक पोल किया गया और इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लाइनें लगी हैं। Ellnabad Kisan Panchayat : ऐलनाबाद में हुई किसान पंचायत Rakesh Tikait ने किसे
 | 
ऐलनाबाद :सुबह से पोलिंग बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात, वोटिंग शुरू

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by-election) में आज वोटिंग का दिन है। सुबह 6 बजे मॉक पोल किया गया और इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लाइनें लगी हैं।

Ellnabad Kisan Panchayat : ऐलनाबाद में हुई किसान पंचायत Rakesh Tikait ने किसे सामान वापस करने की कही बात


पुरुषों से ज्यादा महिलाएं नजर आ रही हैं। ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव (Ellenabad assembly by-election) में एक लाख 86 हजार 416 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 99 हजार 442 पुरुष मतदाता, 86 हजार 973 महिला मतदाता हैं, जिनमें 304 सर्विस वोटर तथा एक जेंडर वोटर भी शामिल हैं।


211 बूथ बनाए गए हैं। 121 बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं। बूथ नंबर 116 सखी बूथ और गांव मेहनाखेड़ा का बूथ नंबर 90 मॉडल बूथ बनाया गया है। सखी बूथ पर पूरा स्टाफ महिला कर्मियों का ही है। उपचुनाव के लिए शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात हैं।