home page

एक साल बाद फिर अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर मेला आज, आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध

HR BREAKING NEWS, HISAR शरद पूर्णिमा के दिन लगने वाले वार्षिक मेले के लिए अग्रोहा धाम को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सज चुका है। देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने व खाने का विशेष प्रबंध भी धाम की ओर से किया गया है। हिसार, फतेहबाद से अग्रोहा धाम आने-जाने के लिए फ्री
 | 
एक साल बाद फिर अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर मेला आज, आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध

HR BREAKING NEWS, HISAR शरद पूर्णिमा के दिन लगने वाले वार्षिक मेले के लिए अग्रोहा धाम को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सज चुका है। देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने व खाने का विशेष प्रबंध भी धाम की ओर से किया गया है। हिसार, फतेहबाद से अग्रोहा धाम आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा का प्रबंध भी किया गया है।

23 अक्तूबर को सिरसा-हिसार के बीच धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना ट्रेन रहेगी रद्द


अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंगलवार को अग्रोहा धाम में मेले के सभी प्रबंध का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अग्रोहा धाम में 20 अक्तूबर को मेले में प्रात से ही कार्यक्रम आरंभ होंगे। सुबह 6 बजे शक्ति सरोवर स्नान, 7 बजे आरती, 8 भव्य कलश यात्रा, 10 बजे छप्पन भोग, 11 बजे ध्वजारोहण व कीर्तन, 2 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, खुला अधिवेशन व भंडारे का कार्यक्रम रहेगा।

CTET के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, परीक्षा पैटर्न मैन्युअल से बदला व पाठ्यक्रम में भी किए गए अहम बदलाव

पिछले वर्ष कोरोना के कारण आयोजन नहीं किया जा सका था। इस वर्ष लगने वाले वार्षिक मेले में कोरोना के बचाव के लिए सभी तरह के बच-बचाव के तरीके अपनाए गए हैं।