पहले लड़की बनकर फेसबुक पर की दोस्ती, फिर लगा चूना, अब थाने पहुंचा मामला
पलवल .सोशल मीडिया पर खुद को यूएसए की लड़की बताकर एक युवक से दोस्ती की। फिर उससे 55 हजार रुपए ठग लिए। कैंप थाना ने पीड़ित की शिकायत पर यूएसए निवासी सहीना विक्यूस के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धौलागढ़ निवासी ओमशिव शर्मा ने शिकायत में कहा कि एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर दोस्त बनी सहीना से उनकी बातचीत शुरू हुई।
खौफनाक मंजर: गर्लफ्रेंड को लेकर होटल में आया युवक, फिर उठाया ये कदम
इस दौरान उसने एक सप्ताह के लिए इंडिया आने की बात कही। 27 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट से पल्लवी नाम की लड़की का फोन आया। उसने कहा यूएसए निवासी सहीना आपकी दोस्त मुंबई एयरपोर्ट पर आई है। उसके पास एक लाख रुपए का सामान है। इस पर 55500 रुपए टैक्स बनता है।
चक्का जाम खत्म होते ही राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, कर दिया ये ऐलान
पल्लवी ने कहा आपको 55 हजार 500 रुपए जमा कराने होंगे जो आपको दो दिन में वापस मिल जाएंगे। आपकी दोस्त वापस दे देगी। उन्होंने बताए गए बैंक खाते में 55 हजार 500 रुपए जमा करा दिए। इसके बाद फोन आया कि सहीना के दो सर्टिफिकेट बनेंगे। उसके लिए एक लाख 67 हजार रुपए चार्ज लगेगा। यह राशि भी रिफंडेबल होगी।
इस पर उन्होंने मना कर कहा कि उनके 55 हजार 500 रुपए वापस दे दो तथा उनकी दोस्त को वापस यूएसए भेज दो। अब न उसके मोबाइल नंबर मिल रहे और न पैसे वापस आए।
