पिता के सपने को पूरा करने KBC की हॉटसीट पर बैठी हिसार की बेटी

HR BREAKING NEWS, HISAR पिता के सपने अमिताभ बच्चन से मिलने और केबीसी में जाने को पूरा करने के लिए हरियाणा के हिसार शहर के सेक्टर 13 में रहने वाली इंसिया अरोड़ा KBC में हॉट सीट पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठी। इंसिया ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं।
जीजेयू ने 2005 बैच के बाद वाले सभी विद्यार्थियों को दिया परीक्षा देने के लिए मर्सी चांस
इंसिया ने 10 सवालों के सही जवाब दिए और 11वें सवाल की जानकारी नहीं होने पर इंसिया ने शो को छोड़ने का फैसला किया। इंसिया ने 10वें सवाल तक पहुंचते-पहुंचते अपनी तीनों लाइफ लाइन का भी उपयोग कर लिया था। हालांकि उनको 11वें सवाल का भी सही उत्तर सूझ रहा था, मगर उनको विश्वास नहीं था कि वह सही जवाब है। अगर वह गलत जवाब देतीं तो वह 3.20 लाख रुपए ही जीत पातीं। इसलिए इंसिया ने खेल को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया। इंसिया ने अमिताभ बच्चन के हाथ से 6.40 लाख का चेक लिया। इस शो के लिए 8 और 9 अगस्त को दो दिन शूटिंग हुई थी, जिसका प्रसारण 19 व 20 अक्टूबर को किया गया।
CTET के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, परीक्षा पैटर्न मैन्युअल से बदला व पाठ्यक्रम में भी किए गए अहम बदलाव
इंसिया के पिता सुरेश कुमार अरोड़ा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में अग्रोहा के लांधड़ी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि बेटी ने कितने पैसे जीते, इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा सपना अमिताभ बच्चन से मिलने और केबीसी में जाने का था। 21 साल से मैं यह सपना देख रहा था और वह खुद भी इसके लिए कई बार प्रयास कर चुके थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब उनके सपने को बेटी ने पूरा कर दिया।
23 अक्तूबर को सिरसा-हिसार के बीच धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना ट्रेन रहेगी रद्द
इससे ज्यादा चाहत और किसी चीज की नहीं है। सुरेश अरोड़ा अपनी पत्नी शबनम अरोड़ा के साथ केबीसी शो में गए थे। वहीं इंसिया का कहना है कि उन्होंने पिता के सपने को पूरा करने के लिए केबीसी में हिस्सा लिया था। पिता का सपना था कि वह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से मिलें। केबीसी में 10 लोगों का सेलेक्शन हुआ। इसके बाद फास्टेस्ट फींगर राउंड हुआ, जिसमें इंसिया दो बार कम अंतराल से पीछे रह गईं, मगर तीसरी बार में उसने सबसे पहले जवाब दिया और वह हॉट सीट तक पहुंच गई।