home page

ITI Jobs in Haryana आईटीआई पास युवाओं के लिए हरियाणा में निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट 20 जनवरी, यहां करें अप्लाई

HR Breaking News हरियाणा परिवहन विभाग ने हिसार डिपो के लिए आईटीआई (ITI Jobs in Haryana) पास आवेदकों से अप्रेंटिस के लिए 86 पदों पर आवेदन मांगे हैं। शिक्षुक अधिनियम 1961 के अंतर्गत इस कार्यालय में औद्योगिक शिक्षुओं (ITI Jobs in Haryana) का एक वर्ष के लिए चयन किया जाना है। 10 भैंसों की डायरी
 | 
ITI Jobs in Haryana आईटीआई पास युवाओं के लिए हरियाणा में निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट 20 जनवरी, यहां करें अप्लाई

HR Breaking News हरियाणा परिवहन विभाग ने हिसार डिपो के लिए आईटीआई (ITI Jobs in Haryana) पास आवेदकों से अप्रेंटिस के लिए 86 पदों पर आवेदन मांगे हैं। शिक्षुक अधिनियम 1961 के अंतर्गत इस कार्यालय में औद्योगिक शिक्षुओं (ITI Jobs in Haryana) का एक वर्ष के लिए चयन किया जाना है।

10 भैंसों की डायरी खोलने के लिए 7 लाख रुपये तक का dairy loan दे रही सरकार

चयनित शिक्षुओं को प्रशिक्षण (ITI Jobs in Haryana) एंव भत्ता शिक्षुक अधिनियम 1961 के अंतर्गत देय होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन लिंक https://apprenticeshipindia.org पर दिनांक 14 जनवरी से 20 जनवरी (ITI Jobs in Haryana) तक कर सकते हैं।

डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी

आवेदन के समय उम्मीदवार अपना फोटो, आधार, दसवीं कक्षा की अंक तालिका, आईटीआई विभाग द्वारा जारी की गई आईटीआई (ITI Jobs in Haryana) पास की मूल अंक तालिका, जाति प्रमाण पत्र व आवासीय प्रमाण-पत्र भी अपलोड करें। कोई भी आवेदन सीधे तौर पर कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सफल शिक्षुओं Haryana Roadways sought applications from ITI pass apprentices का चयन सम्बन्धित ट्रेड में प्राप्त अंकों की मेरिट अनुसार पदों के तीन गुणा आवेदकों के स्किल टेस्ट (ITI Jobs in Haryana) व दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। पूर्व में किसी भी ट्रेड में शिक्षुता ग्रहण कर चुके उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाएगा। सभी आवेदकों से पत्राचार केवल ई मेल के माध्यमसे किया जाएगा। इन पदों को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

ट्रेड का नाम – शिक्षाओं की संख्या मैकेनिक डीजल – 30 वैल्डर – 06 इलैक्ट्रीशियन – 12 मोटर मैकेनिक – 24 कार पेंटर – 04 कोपा – 02 टरनर – 02 स्टेनो हिन्दी – 03 पलम्बर – 01 पेन्टर – 02

News Hub