home page

कैथल की टीम बनी हरियाणा स्टेट बेसबाल चैंपियन, कुरूक्षेत्र की टीम दूसरा व हिसार जिले की टीम ने तीसरा स्थान पर रही

HR BREAKING NEWS, HISAR 15वीं लिटल लीग हरियाणा स्टेट बेसबाल चैंपियनशिप का आयोजन विकास डिफेंस स्कूल में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कैथल की टीम ने पहला, कुरूक्षेत्र की टीम ने दूसरा तथा हिसार जिले की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त
 | 
कैथल की टीम बनी हरियाणा स्टेट बेसबाल चैंपियन, कुरूक्षेत्र की टीम दूसरा व हिसार जिले की टीम ने तीसरा स्थान पर रही

HR BREAKING NEWS, HISAR 15वीं लिटल लीग हरियाणा स्टेट बेसबाल चैंपियनशिप का आयोजन विकास डिफेंस स्कूल में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कैथल की टीम ने पहला, कुरूक्षेत्र की टीम ने दूसरा तथा हिसार जिले की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

किसान के बेटे ने कर दिखाया ऐसा काम, पूरा देश कर रहा ग‌‌र्व…


हिसार बेसबाल एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि संजय बूरा व नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक नरेंद्र यादव ने शिरकत करते हुए विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों को हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

आठ ट्रेनें चार दिन व ऊंचाहार सहित लंबी दूरी की छह ट्रेनें तीन माह के लिए रद्द, रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 139 पर मीलेगी अपडेट


एक अच्छा खिलाड़ी बिना परिणाम की परवाह किए अपने खेल का सौ प्रतिशत देता है। स्कूल प्राचार्य मनीष व उपप्राचार्या रितु मलिक ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।

MBBS छात्रा का सुसाइड प्रयास:कमेटी के सामने पेश नहीं हुए दोनों पक्ष, हॉस्टल के वार्डन पर गंभीर आरोप

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर बेहतरीन खिलाडिय़ों का चयन करते हुए प्रशिक्षण कैंप लगाया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर डॉ मनेजा कुश, विष्णु कोच, सचिन जैन, सुरेंद्र आर्य, तेलुराम आर्य, लक्ष्य गर्ग, प्रदीप कालीरामणा, राज्य सचिव अरविंद, जिला प्रधान कंवरपाल, अजय पूनिया, संदीप, रजनीश, सुनील, वैभव, अशोक, अनिल सहित विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी व प्रशिक्षक मौजूद थे।

प्रदेश की सभी तहसीलो व जिला सचिवालयों पर 11 से 2 बजे तक लखीमपुर मामले में मंत्री की गिरफ्तारी की मांग पर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

DAP खाद की कालाबाजारी ज्यादा रेट पर राजस्थान में सप्लाई कर रहे, 130 कट्‌टे बरामद

आश्रम-3 वेबसीरीज के सेट पर बजरंग दल ने की मारपीट, गृह मंत्री ने कहा- हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों हो’

जिले के 503 मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों को मिलेगी माइनर रिपेयरिंग के लिए 1,25,75000 रुपए की ग्रांट