PM ने झज्जर AIIMS में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के विश्राम सदन का किया उद्घाटन, 100 करोड़ वैक्सीन की डोज का टारगेट पूरा होने पर प्रकट किया आभार

HR BREAKING NEWS, HISAR देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को हरियाणा के झज्जर स्थित बाढसा AIIMS में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के विश्राम सदन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की कोशिश है कि देश में जहां भी एम्स बन चुके या फिर बन रहे है, वहां पर इस प्रकार का विश्राम सदन जरूर बने, क्योंकि इससे मरीज ही नहीं, बल्कि उनके इलाज के दौरान साथ आने वाले रिश्तेदारों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी।
23 अक्तूबर को सिरसा-हिसार के बीच धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना ट्रेन रहेगी रद्द
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विश्राम सदन-विश्वास सदन का काम करेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज 21 अक्टूबर 2021 का दिन इतिहास में दर्ज हो चुका हैं। भारत ने अब से कुछ देर पहले ही 100 करोड़ वैक्सीन की डोज का टारगेट पूरा कर लिया हैं। प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन से जुड़े तमाम मैनोफेक्चरिंग कंपनियां, ट्रांसपोर्ट से जुड़े कर्मचारी, हेल्थ वर्कर का आभार भी प्रकट किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन करते हुए कहा कि झज्जर एम्स में कैंसर का इलाज कराने वाले मरीजों व उनके रिश्तेदारों को बड़ी सहूलियत मिली है, क्योंकि कैंसर जैसी बीमारी में इलाज के लिए मरीज और रिश्तेदारों को बार-बार जाना पड़ता है। कभी किमोथैरपी तो कभी रेडियोथैरपी या फिर डॉक्टर से मिलना होता है। इसमें बड़ी दिक्कत ये होती है कि आखिर रूके कहा? ठहरे कहा? अब यह तकलीफ कम हो जाएगी।
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप:13 सदस्यीय भारतीय टीम में 10 मुक्केबाज हरियाणा के शामिल
विश्राम सदन मरीजों और उनके रिश्तेदारों की चिंता कम करेगा। इससे हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली व उत्तराखंड के लोगों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस बार उन्होंने लाल किले से एक बहुत बड़ी बात की थी। सबका प्रयास वो पूरा होता दिख रहा। उन्होंने कहा कि कोई भी सेक्टर हो। जैसे ही उसमें सामूहिक सहयोग जुड़ता है, उससे सबको लाभ होता है। उन्होंने कहा कि यह 10 मंजिला विश्राम सदन की इमारत कोरोना काल में बनकर तैयार हुई है। उन्होंने इसके निर्माण को लेकर इंफोसिस फाउंडेशन व एम्स प्रबंधन की तारीफ भी की।
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे मरीज, लंबी लाइनों से मीलेगी राहत
संस्थाएं कर रही सहयोगप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गरीबों की मदद करना ही नर सेवा नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर व सामाजिक संस्थाएं देश को मजबूत करने में सहयोग कर रही हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आयुषमान भारत योजना के लाभ भी गिनाएं और बताया कि इससे किस तरह देश के गरीबों को लाभ हुआ हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बीच साझेदारी काम आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां कहा गया है कि दान करने से धन घटना नहीं, बल्कि बढ़ता है। इसलिए गरीबों की मदद के लिए सबको आगे आना चाहिए।
पिता के सपने को पूरा करने KBC की हॉटसीट पर बैठी हिसार की बेटी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इलाज के दौरान मरीज और उनके रिश्तेदारों को मिलने वाली सहूलियत से उन्हें मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारा यह सेवा भाव ही है कि हमने कैंसर की 400 से ज्यादा दवाईयों को कम करने का कदम उठाया। सरकारी अस्पतालों में हर प्रकार की सुविधाओं का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब हरियाणा के लोगों से बात कर रहा हूं तो कुछ और भी बताना चाहूंगा। मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे हरियाणा से बहुत कुछ सीखने को मिला। जीवन का एक लंबा कालखंड हरियाणा में काम करने का मौका मिला। अनेक दशकों के बाद हरियाणा को मनोहर लाल के नेतृत्व में ईमानदारी से काम करने वाली सरकार मिली है। जब हरियाणा का मूल्याकंन होगा तो पिछले पांच दशक में सबसे उत्तम, इनोवेटिव काम करने वाली ये सरकार है। इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम मनोहर लाल और उनकी टीम को बधाई दी।