वीर साहू और उनके साथ 70 लोगों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज। HR BREAKING NEWS
चंडीगढ़। वीर साहू और उनके समर्थकों द्वारा महम में किया शक्ति प्रदर्शन अब वीर साहू पर भारी पड़ गया है। प्रशासन ने इस मामले में अब सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने वीर साहू समेत 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीर साहू ने कोरोना के समय भीड़ एकत्रित की और न मास्क का प्रयोग किया। महामारी एक्ट के तहत वीर साहू और उनके सर्मथकों पर मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को वीर साहू और उनके समर्थकों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया था। दरअसल सपना चौधरी के मां बनने के बाद कुछ फेसबुक यूजर्स द्वारा वीर साहू और उनके परिवार में अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसी के चलते एक यूजर्स ने एक वीडियो पोस्ट कर वीर साहू और उनके परिवार को बुरा भला कहा। इसके बाद वीर साहू ने उस यूजर्स को महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर सोमवार को पहुंचने के लिए कहा।
वीर साहू सोमवार अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे लेकिन वह फेसबुक यूजर वहां नहीं आया। वीर साहू द्वारा प्रशासन से ऐतिहासिक चबूतरे पर आने के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं थी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी थी। चबूतरे पर किसी को आने पर मनाही की गई। वहीं चबूतरे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बाद वीर साहू और उनके समर्थक फरमाना गांव में गए। लेकिन जब उस यूजर द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। उसमें यूजर्स ने कहा कि वह वीर साहू के ही गांव मदनहेड़ी में है। अगर दम है तो वहां आकर मिले। इसके बाद वीर साहू और उनके समर्थक वहां पहुंचे लेकिन उस वक्त वहां नहीं मिला। अब प्रशासन ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए वीर साहू समेत 70 लोगों पर कोरोना काल में भीड़ एकत्रित करने पर केस दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद अब वीर साहू की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
