सपना के पति वीर साहू ने कहा निजी जिंदगी पर कोई सवाल उठाएगा तो नहीं करूंगा बर्दाश्त

चंडीगढ़। सपना चौधरी के मां बनने के बाद कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करने के बाद सपना के पति वीर साहू भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर खूब खरी खोटी सुनाई। वीर साहू ने कहा कि अगर कोई मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेगा तो मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। वीर साहू ने फेसबुक पर करीब आधे घंटे तक लाइव आकर तमाम बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि किसी को किसी की निजी जिंदगी में कोई हस्तक्षेप करने का हक नहीं है और न तो मैं किसी की जिंदगी में हस्तक्षेप करता और अगर कोई मेरे जिंदगी में हस्तक्षेप करे तो न मैं उसे सहन करता। इस दौरान जिन लोगों ने गलत कमेंट किए उस पर वीर साहू ने उन्हें लाइव के दौरान ही जवाब भी दिया। वहीं इस यूजर्स द्वारा लिखा गया कि सपना और वीर साहू पब्लिकशिटी के लिए ये सब कर रहे हैं। तो इस पर वीर साहू भड़क गए और उसे खरी खोटी सुनाई।
वहीं वीर साहू ने कहा कि आज कलाकार नहीं एक पिता बात कर रहा है। इसलिए जो मेरे दिल में वो आपको बता रहा हूं। इस दौरान यूजर्स ने कहा कि आप अपनी जगह सही हो हम आपके साथ हैं। यहां हम आपको बता दें कि वीर साहू हरियाणा के फेसम कलाकार हैं। वीर साहू ने ढाडी बॉडी काली गाडी गाने से अपने कैरियर की शुरूआत की। इसके बाद बैक टू बैक उन्होंने कई गाने निकाले और के कई गाने काफी हिट भी हुए। वहीं वीर साहू फिल्मों में भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।