home page

फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों का आरोप हत्या कर शव लटकाया

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के शांति नगर में रहने वाली 38 साल की विवाहिता नीलम का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुरालजनों ने करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी हड़पने के लिए बेटी की पहले हत्या की बाद में उसके शव को फांसी पर लटका दिया ताकि मामला
 | 
फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों का आरोप हत्या कर शव लटकाया

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के शांति नगर में रहने वाली 38 साल की विवाहिता नीलम का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुरालजनों ने करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी हड़पने के लिए बेटी की पहले हत्या की बाद में उसके शव को फांसी पर लटका दिया ताकि मामला सुसाइड का लगे। पता चलने पर मिलगेट पुलिस थाना प्रभारी सुखजीत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर पति समेत पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। बता दें कि घटना बीते दिन की है। कल अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी भी हुई थी।

ससुरालजनों से परेशान नर्स ने बेटी संग किया सुसाइड

दो बेटी होने के बाद करते थे परेशान

भट्‌टू के रहने वाले जगनप्रसाद ने बताया कि बेटी नीलम की शादी हिसार शहर के शांति नगर में रहने वाले वीरेंद्र के साथ की थी। शादी के बाद बेटी ने दो बेटियों को जन्म दिया। दो बेटियां होने के बाद ससुरालवाले उसे परेशान करने लगे। बेटा न होने का ताना देकर उसके साथ मारपीट करते। दो साल से ससुरालजने ने उसे मायके भी नहीं भेजा। उसे नशीली गोलियां खिलाते थे कि वह होश में ही न रहें। अब उनकी नजर मेरी करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी पर थी। मेरे कोई बेटा नहीं है और न ही मेरी बेटी के कोई बेटा था। ऐसे में वे अक्सर बेटी पर दबाव बना रहे थे कि प्रोपर्टी हमारे नाम करवा दो। आरोप है कि प्रोपर्टी हड़पने के उद्देश्य से ही बेटी के ससुरालवाले ने पहले उसकी हत्या की बाद में उसके शव को फांसी पर लटका दिया।

खेत में दोस्त के साथ बैठकर पहले शराब पी फिर कस्सी से कर डाली हत्या

गोदनामा करवाने की बात कह लेकर आए

मृतका नीलम की बहन सोनम ने बताया कि दो साल से बहन के ससुरालवाले उसे परेशान कर रहे थे। उसे मायके भी नहीं भेज रहे थे। गत दिवस बहनोई वीरेंद्र गाड़ी लेकर मेरे पास आया और बोला की हिसार के एक आश्रम से बच्चा गोद लेना इसलिए साथ चलना होगा। उसके गाड़ी में बैठ गई। जब बड़ोपल गांव के पास पहुंचे तो उसने बताया कि नीलम ने फांसी लगा ली है। पता चलने पर परिजनों को घटना के बारे में बताया।

जांच कर रहे है

मिलगेट पुलिस थाना प्रभारी सुखजीत का कहना है कि मृतका के परिजनों के बयान पर आरोपित पति वीरेंद्र समेत पांच पर हत्या का केस दर्ज किया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिफ्तार कर लिया जाएगा।