हांसी में लोन के पैसे निकलवाकर घर लौट रहे युवक के साथ हुई चोरी की वारदात

HR BREAKING NEWS, HISAR हांसी में दो युवक एक स्कूटी से 70 हजार की नकदी निकालकर फरार हो गए। चोरों ने सिर्फ 15 सेकेंड में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। चोर झांसा देने के लिए कान पर हेडफोन लगाए स्कूटी के आसपास घूमता है और फिर अपने जेब से चाबी निकालकर स्कूटी की डिग्गी खोलता है और उसमें रखी नकदी लेकर पैदल ही वहां से चला जाता है।
23 अक्तूबर को सिरसा-हिसार के बीच धुरी-सिरसा, सिरसा-लुधियाना ट्रेन रहेगी रद्द
हरियाणा में KMP एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत व एक घायल
चोरी की यह घटना सामने की दूकान पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। स्कूटी मालिक जग्गाबाड़ा वासी संदीप ने बताया कि उसने भैंसों पर चार लाख का मुद्रा लोन लिया और उसी के पैसे निकलवाकर बैंक से आया था, तभी उसके साथ यह वारदात हो गई।
संदीप ने बताया कि वह अंबेडकर चौक के समीप पीएनबी ब्रांच से 70 हजार रुपए निकलवा कर लाया था। उसने अपने पैसे स्कूटी की डिग्गी में एक कागज में लपेटकर रखे हुए थे। बड़सी गेट के अंदर उसने एक चाय की दुकान में जाने के लिए स्कूटी सड़क किनारे पार्क की थी। इस दौरान वह अपने एक रिश्तेदार को लाने के लिए स्कूटी लेकर बस स्टैंड पर गया था। घर पहुंचकर जब उसने स्कूटी की डिग्गी में रखे पैसे संभाले तो पैसे वहां नहीं थे। पैसे न मिलने पर उसने वापस वहीं जाकर जहां पर स्कूटी पार्क की थी, आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी में एक युवक स्कूटी से पैसे निकालता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद संदीप ने किला बाजार चौकी में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।