पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पकड़े, सात वारदात कबूली
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को सीआईए टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से दो अवैध पिस्तौल भी बरामद किए है। यह जानकारी देते हुए डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बताया कि इस गिरोह में छह सदस्य है। जिन्होंने मिलकर वारदातों को अंजाम दिया। करीब सात वारदातें कबूल की है। बाकी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपितों में मिलगेट निवासी सूरज, ऋषि नगर निवासी अश्वनी उर्फ दिलदार और बल्लभगढ़ वासी अरूण शामिल है।
बैंक से रुपये निकलवा कर घर जा रहे युवक को बदमाशों ने गोली मारी, पांच लाख रुपये लूटे
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक राणा ने बताया कि ग्रेवाल पेट्रोल पंप पर छह आरोपियों ने मिलकर लूट की वारदात की थी जिनमे से तीन को गिरफ्तार किया गया है। तीनो का पहले से ही अपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपियों ने इस वारदात के अलावा भी वारदाते की है। पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर गांव टप्पल थाना अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी अरुण ने बताया कि अश्वनी उर्फ गुलजार निवासी न्यू ऋषि नगर हिसार मेरा दोस्त है करीब 25 दिन से मैं मेरे दोस्त अश्वनी के पास रह रहा हूं । हमने मिलकर हिसार में कई वारदाते की है।
जमीनी विवाद बना जानलेवा : परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, दो की मौत एक गंभीर
ये वारदातें कबूल की
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अप्रैल माह में अरूण ने अपने दोस्त चिंटू अत्री व अश्विनी के साथ मिलकर तीनो बल्लभगढ सैक्टर 2 में मोटर साईकिल पर सवार होकर जा रहे थे तो सैक्टर 2 में एक व्यक्ति के मोटर साईकिल में टक्कर लग गई थी और उस व्यक्ति से हमारी कहासुनी हो गई थी तो मेरे दोस्त चिंटू अत्री ने उस व्यक्ति को गोली मारी थी । जिसमे एम चिंटू अत्री गिरफ्तार हो चुका है और अत्री से 2 असले बरामद हो चुके हैं। अप्रैल माह में ही मैने अश्वनी, चिंटू, गोविंदा ने मिलकर चिंटू के पड़ोसी की गाड़ी के शीशे तोड़े थे और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी।
मई माह में मैने मेरे दोस्तो व कर्ण जोगी के साथ मिलकर मंगाली गांव के नजदीक एक व्यक्ति से बाइक, मोबाइल फोन और 600 रुपये की नकदी छीनी थी। मोटर साईकिल स्पलैण्डर , 600 रुपये व एक मोबाईल फोन स्क्रीन-टच छीना था । तीन जून की रात को अश्वनी, तरूण के साथ मिलकर साउथ बाइपास पर उदय पेट्रोल पंप पर 19 हजार रुपये की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। तरूण ने हवाई फायर भी किया था। चार जून को अरूण ने अपने साथी सन्नी और सूरज के साथ मिलकर डाबड़ा नहर के पास एक व्यक्ति से बाइक छीनी थी। चार जून की रात को लाडवा गांव के पास एक व्यक्ति से बाइक और 150 रुपये छीने थे।
