home page

शहर में बाढ़ नियंत्रण उपायों को लेकर उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने किया निरीक्षण

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को हिसार उपमंडल के विभिन्न स्थलों का दौरा कर बाढ़ नियंत्रण के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने इस दिशा में अभी तक हुए कार्यों को जांचा और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य, सिंचाई, राजस्व विभाग सहित अन्य
 | 
शहर में बाढ़ नियंत्रण उपायों को लेकर उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने किया निरीक्षण

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को हिसार उपमंडल के विभिन्न स्थलों का दौरा कर बाढ़ नियंत्रण के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने इस दिशा में अभी तक हुए कार्यों को जांचा और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य, सिंचाई, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने उपायुक्त को विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।

अमित शाह से मिले दुष्यंत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

       इस दौरान डॉ प्रियंका सोनी ने बालसमंद रोड़ डे्रन, घोड़ा फार्म के साथ लगती डे्रन, मंगाली रोड़ पर हिसार घग्गर ड्रेन, महावीर कालोनी में बन रहे बरसाती नाले व चौथा मिल रोड़ स्थित मैकेनिकल स्टोर इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने महावीर कालोनी में बरसाती पानी को एकत्रित करने के लिए बनाए जा रहे पंपिग स्टेशन बारे उपस्थित लोगों से भी बातचीत की। साथ ही डे्रनों की सफाई को लेकर किए गए कार्यों तथा वर्तमान में चल रहे कार्यों को स्वयं देखा और लंबित कार्यों को तत्परता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सभी निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी देखरेख में कार्य को पूर्ण करवाएं और इन कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। इस अवसर एसडीएम हिसार जगदीप सिंह, डीआरओ बृजेंद्र सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता टीआर पंवार, तहसीलदार हरकेश गुप्ता, एक्सईएन संजीव त्यागी, सिंचाई विभाग के एक्सईएन नीरज, एसडीओ धीरज दुहन, अंकुश गोयल, आंनद श्योराण, भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

News Hub