NPS वालों को रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 65 हजार से 75 हजार रुपये पेंशन

HR Breaking News (नई दिल्ली)। ज्यादातर लोग नौकरी में रहते हुए ही अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग बना लेते हैं. इससे उन्हें बुढ़ापे में होने वाली वित्तीय समस्याओं से निपटने का जुगाड़ पहले से मिल जाता है. अगर आप भी अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के तहत एनपीएस में निवेश करते हैं तो आपको भी यह जानने में दिलचस्पी होगी कि रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी पेंशन मिलेगी।
एनपीएस (NPS) एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा करके रिटायरमेंट तक अच्छा खासा फंड तैयार कर लेते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप हर महीने एनपीएस में 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने कितनी पेंशन मिलने वाली है।
रिटायरमेंट तक कितना पैसा होगा इकट्ठा?
अगर अभी आपकी उम्र 30 साल है और आप हर महीने 5000 रुपये एनपीएस खाते में जमा करते हैं तो इसमें आपका सालाना इन्वेस्टमेंट 60 हजार रुपये हो जाएगा यानी 60 वर्ष की उम्र तक अगले 30 सालों में आप इसमें कुल 18 लाख रुपये जमा कर चुके होंगे. वहीं रिटायरमेंट के समय आपका टोटल कॉर्पस करीब 1,13,96,627 रुपये का हो जाएगा. इस राशि में आपके निवेश के साथ 95,96,627 रुपये का ब्याज भी शामिल है।
निकासी के लिए मिलते हैं दो ऑप्शन
रिटायरमेंट के समय आपको एनपीएस में जमा राशि की निकासी के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला ऑप्शन यह है कि आप अपने सारे पैसों को किसी एन्युटी प्लान में लगाकर उससे हर महीने पेंशन लेते रहें. वहीं दूसरा ऑप्शन यह होता है कि 60 फीसदी रकम एक साथ निकाल लें और बचे हुए 40 फीसदी से एन्युटी प्लान बना लें. बता दें कि रिटायर होने पर आपको एनपीएस का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा एन्युटी प्लान में लगाना ही होता है।
आपको कितनी मिलेगी पेंशन?
अगर आप 40 फीसदी वाला ऑप्शन चुनते हैं तो अपने कुल कॉर्पस यानी 1,13,96,627 रुपये में से 45,58,650 रुपये एन्युटी में डालना होगा. इस पर आपको करीब 7-8 फीसदी सालाना ब्याज मिल जाएगा. ऐसे में आपको हर साल करीब 3 लाख 20 हजार रुपये से लेकर साढ़े तीन लाख रुपये तक पेंशन मिलेगी. वहीं अगर आप 100 फीसदी एन्युटी का ऑप्शन चुनते हैं तो आपकी सालाना करीब 8 से 9 लाख रुपये पेंशन मिलेगी. इस तरह आपको हर महीने करीब 65 हजार से 75 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे।