नौकरी का झांसा देकर लगातार दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, वीडियो भी बनाई और अब…

गुरुग्राम। एक महिला ने नौकरी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवक राजस्थान का रहने वाला है। महिला ने युवक पर अश्लील वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। युवती ने मानेसर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मानेसर थाना में जीरो एफआइआर दर्ज कर धारूहेड़ा भेजी गई है। अब धारूहेड़ा थाना इस पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार 25 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी मुलाकात अप्रैल 2018 में राजस्थान के जिले के झुंझनु के ठाठवाडी गांव निवासी रोशन लाल से हुई थी। रोशन लाल उसे नौकरी लगाने का झांसा देकर धारूहेड़ा के एक फ्लैट पर लाता रहा और लगातार दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। युवक ने वीडियो भी बना रखी है। वीडियो दिखा कर वो युवती को ब्लैकमेल कर रहा है।
युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने सारी बात अपने परिजनों को बताई और इसके बाद पुलिस में शिकायत दी। मानेसर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जीरो एफआइआर दर्ज कर ली है। और इसे धारूहेड़ा भेज दिया हे। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपित रोशन लाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकरी पपीता देवी का कहना है कि एफआइआर कर ली गई है और आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।