home page

वृद्धि के संपूर्ण आधार में टियर 2 -टियर 3 भारत का बढ़ा योगदान

HR BREAKING NEWS गुरुग्राम। अग्रणी डिजिटल पे मेंट्स एवं बैंकिंग टेक्नॉलॉजी कंपनी, कैश फ्री ने घोषणा की कि जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के बीच इसके एक्टिव/विनिमय करने वाले मर्चैंट्स की संख्या में 150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इससे मर्चैंट्स के बीच धीरे-धीरे और व्यवस्थित रूप से बढ़ता डिजिटल एडॉप्शन प्रदर्शित होता है।
 | 
वृद्धि के संपूर्ण आधार में टियर 2 -टियर 3 भारत का बढ़ा योगदान

HR BREAKING NEWS

गुरुग्राम। अग्रणी डिजिटल पे मेंट्स एवं बैंकिंग टेक्नॉलॉजी कंपनी, कैश फ्री ने घोषणा की कि जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के बीच इसके एक्टिव/विनिमय करने वाले मर्चैंट्स की संख्या में 150 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इससे मर्चैंट्स के बीच धीरे-धीरे और व्यवस्थित रूप से बढ़ता डिजिटल एडॉप्शन प्रदर्शित होता है। इस अवधि में साईन अप करने वाले मर्चैंट्स की संख्या भी जुलाई 2020 में 70,000 से बढ़कर जुलाई 2021 में 1,30,000 हो गई, यानि इसने 95 प्रतिशत की वृद्धि की।दिलचस्प बात यह है कि साईन-अप करने वाले 30 प्रतिशत मर्चैंट ई कॉमर्स सेक्टर से हैं, जिस के बाद डिजिटल गुड्स एवं एड-टेक सेक्टर का स्थान आता है।

कैश फ्री पेमेंट समाधानों की संपूर्ण श्रृंखला प्रदानकरता है, ताकि भारत के व्यवसाय एक सरल इंटीग्रेशन के साथ सभी उपलब्ध विधियों द्वारा भुगतान ले सकें या भुगतान कर सकें। पिछले एक साल में, महामारी की स्थिति ने उपभोक्ताओं एवं व्यवसायों के लिए डिजिटल एडॉप्शन की दर सर्वाधिक करदी। इस वृद्धि में मुख्य योगदान महामारी, खासकर दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टैंसिंग के कठोर उपायों के कारण मर्चैंट्स द्वारा डिजिटल पेमेंट अपनाए जाने से मिला।

इससे भुगतान के भौतिक तरीकों को कम कर डिजिटल विकल्प अपनाने को बढ़ावा मिला। यह खासकर भारत के टियर 2 एवंटियर 3 शहरों में देखनेको मिला जहा पर डिजिटल पेमेंट विकल्प आसान होने एवं सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का अनुपालन करने के कारण नए भौगोलिक क्षेत्रों का उदय एवं उपभोक्ता आधार की वृद्धि में मदद मिली। आकाश सिन्हा, सीईओ एवंको-फाउंडर, कैश फ्री ने कहा कि महामारी ने व्यवसायों को भुगतान प्रबंधन की संपूर्ण प्रक्रिया पर पुन विचार करने के लिए प्रेरित किया। कैश फ्री में हम अभिनवता एवं पूर्वानुमान युक्त विश्लेषण का इस्तेमाल कर क्रेडिट का सही आंकलन करते हैंऔर कस्टमाईज़्ड समाधानों के साथ उत्पादों की संग्रह प्रस्तुत करते हैं, जिसे भारतीय मर्चैंट्स की स्थानीय जरूरतों के अनुरूप कस्टमाईज़ किया जा सकता है।

News Hub