home page

हरियाणा को 9 रेलवे लाइनों की सौगात, 4212 करोड़ रुपये मंजूर, देखिये पूरी सूची

TODAY HARYANA NEWS : हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में नौ नई रेलवे लाइनों को लिए करोड़ों रुपए मंजूर किए गए हैं। इससे तकरीबन हर जिले को फायदा होने वाला है। नीचे जानिये आखिर ये लाइन कहां कहां बनने जा रही है।
 | 
9 railway lines gifted to Haryana, Rs 4212 crore approved, see full list

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। 9 नई रेलवे लाइनों को मंजूरी मिल गए है। इसमें  रेवाड़ी-रोहतक (81.26 किमी) रोहतक-गोहाना-पानीपत को शिफ्ट करते हुए बाइपास लाइन के आधारभूत बदलाव के साथ 40 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। 

 

ये भी जानें हरियाणा में 10 हजार एकड़ में बनेगी जंगल सफारी, गांवों को होम स्टे पॉलिसी के तहत होगा लाभ

 

इसी तरह जींद-सोनीपत jind-sonipat (88.9 किमी) लाइन के लिए दस करोड़ रुपये, चंडीगढ़-बद्दी (33.23 किमी) के लिए 450 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसी तरह रोहतक-महम-हांसी (86.8 किमी) के लिए आम बजट में 500 करोड़ रुपये, दिल्ली-सोहाना-नूंह-फिरोजपुर झिरका-अलवर (104 किमी) रेल लाइन के लिए 1239 करोड़ रुपये मंजूर किए जा चुके हैं।

 

यमुनानगर-चंडीगढ़ वाया सढौरा-नारायणगढ़ (91 किमी) के लिए पहले ही 876 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। इसके अलावा मेरठ-पानीपत (104 किमी) रेल लाइन के लिए 1097 करोड़ रुपये पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं।

 

 

दिल्ली से हिसार के बीच बनेगी नई रेल लाइन (Delhi to Hisar rail line)


दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन (Delhi to Hisar) बनाई जाएगी. इस रूट पर फास्ट ट्रेन चलेंगी. हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) पर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा, जिससे हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) की कनेक्टिविटी होगी. साथ ही ईस्टर्न या वेस्टर्न डेडिकेटिड रूट (Eastern or Western Dedicated Route) पर दस नए रेलवे स्टेशन (Railway Station) बनाए जाएंगे. 

ये भी जानें हरियाणा में 10 हजार एकड़ में बनेगी जंगल सफारी, गांवों को होम स्टे पॉलिसी के तहत होगा लाभ


चार घंटे का सफर डेढ घंटे में होगा पूरा


इस रूट पर फास्ट ट्रेन (fast train) चलेंगी. इससे हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) और दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) की कनेक्टिविटी भी होगी. साथ ही ईस्टर्न या वेस्टर्न दोनों डेडिकेटेड रूट हरियाणा (Haryana) से निकलते हैं, उन पर दस नए रेलवे स्टेशन (railway station)बनाए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को गांव के नजदीक स्टेशन मिल सके।

दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन (train line) बनने के बाद 170 किलोमीटर की दूरी का सफर महज डेढ़ घंटे में हो सकेगा. अभी ट्रेन से दिल्ली से हिसार (Delhi to Hisar) जाने में करीब चार घंटे का समय लगता है. यह सफर चार घंटे के बजाय जल्द ही डेढ़ घंटे में मुमकिन हो सकता है।


कैथल की एलिवेटेड रेल लाइन पर जल्द बनेगी (Kaithal Elevated Rail Line)


कैथल की एलिवेटेड रेल लाइन पर रेलमंत्री (railway Minister) से बात हुई है, जल्द इसका डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बन जाएगा और इसपर काम करने की अनुमति मिल जाएगी. पृथला और पलवल (Prithla and Palwal) में भी जमीन अधिग्रहित होनी है वो काम भी जल्द शुरू होगा. इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित की जाएगी।