home page

Free Bus Yatra हरियाणा में महिलाओं को रोडवेज में फ्री सफर की मिलेगी सुविधा, सरकार ने दी मंजूरी

प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को बड़ी सौगात दी गई है। जिसके चलते अब महिलाओं को रोडवेज बसों (haryana roadways) में मुफ्त सफर की सुविधा मिलने वाली है। जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Transport Minister Moolchand Sharma) ने बताया कि सीएम मनोहर लाल (CM Manohar lal) द्वारा महिलाओं को लेकर  इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। 
 | 
Free Bus Yatra हरियाणा में महिलाओं को रोडवेज में फ्री सफर की मिलेगी सुविधा, सरकार ने दी मंजूरी

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा का ऐलान किया है. हरियाणा रोडवेज में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. सीएम मनाहर लाल ने आज इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इसकी जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी.


मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज में यात्रा मुफ्त कर दी है. इससे महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी. इस घोषणा के अनुसार महिलाओं का हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में किराया नहीं लगेगा. यह सुविधा 10 अगस्त 12 बजे से आरंभ होगी और 11 अगस्त 12 बजे तक मिलेगी. यह सुविधा 36 घंटे के लिए लागू रहेगी. सरकार की इस सुविधा का फायदा उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं अपने भाइयों के घर जाकर रक्षाबंधन का त्योहार मना सकेंगी.

 

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही है. परिवहन विभाग ने सभी डिपो महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सुविधा मुहैया कराने में कोई कोताही न बरती जाए.

2006 में सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की शुरुआत की थी.  इसके बाद से सरकार महिलाओं के लिए रक्षा बंधन पर रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है.