home page

Haryana में अब फैमिली आईडी से जुड़ेगा पेयजल कनेक्शन, मिलेगा ये फायदा

Now drinking water connection will be connected with Family ID in Haryana हरियाणा में पेयजल कनेक्शन (drinking water connection) को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) द्वारा बड़ा फैसला लिया है। बदले गए नियमों के तहत अब हरियाणा में पेयजल कनेक्शन को फैमिली आईडी (family id) से जोड़ा जाएगा। पेयजल कनेक्शन को लेकर परिवार पहचान पत्र (family identity card) के साथ मैपिंग का कार्य विभाग ने तेजी से शुरू कर दिया है। आइए नीचे खबर में जानते है क्या मिलेगा फायदा
 | 
Haryana में अब फैमिली आईडी से जुड़ेगा पेयजल कनेक्शन, मिलेगा ये फायदा

HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में अब प्रत्येक पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ मैपिंग किया जाएगा। जींद में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने इसे लेकर सक्षम युवाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया।

 

रणधीर मताना ने कहा कि देश में हरियाणा पहला राज्य है जिसमें सभी पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया जाएगा। सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाने की अनूठी पहल शुरू की गई है। इसके तहत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं में परिवार पहचान पत्र को लिंक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

 

इसी कड़ी में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा भी प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में कुल 2736998 पेयजल उपभेक्ता हैं जिसमें से 1415507 पेयजल कनेक्शन को पहले ही मैपिंग किया जा चुका है जबकि 1320430 पेयजल कनेक्शन को अभी भी परिवार पहचान पत्र से मैपिंग किया जाना है। इसी संदर्भ में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जींद के कार्यालय में सक्षम युवाओं को परिवार पहचान पत्र मैपिंग के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

 

 

इस प्रशिक्षण में प्रोपर्टी ई दिशा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पर कार्यकारी अभियंता की लॉगिन आई-डी बना कर उसमें सक्षम युवा की आईडी बनाई गई है। इसमें सर्वेयर द्वारा अपने मोबाइल से परिवार पहचान पत्र की मैपिंग की जाएगी। अभी तक जींद में 187090 में से 90181 पैंडिंग जिला जींद में कुल 187090 पेयजल उपभोक्ता हैं जिसमें से 96909 पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ मैप किया जा चुका है जबकि 90181 पेयजल कनैक्शन को अभी मैप किया जाना है जोकि करीब 48 प्रतिशत के आसपास है। इसके लिए 60 सक्षम युवाओं की टीम का गठन किया जा चुका है जिसमें सक्षम युवा के साथ-साथ गांव का पंप ऑपरेटर व चौकीदार भी टीम के साथ रहेगा।