home page

Bhiwani Highway हांसी और जींद मार्ग से जुड़ेगा भिवानी का ये बाईपास, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

bypass of Bhiwani will be connected with Hansi and Jind road हरियाणा सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए भिवानी बाईपास (Bhiwani Bypass) को हांसी (hansi) और जींद (jind) मार्ग से जोड़ने का फैसला लिया है। जिसे लेकर काम तेजी से शुरू हो गया है। वहीं जमीन अधिग्रहण को लेकर भी काम जोरो से किया जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला
 | 
 Bhiwani Highway हांसी और जींद मार्ग से जुड़ेगा भिवानी का ये बाईपास, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क,अब भिवानी (bhiwani) के नए बाईपास को जल्द विस्तार मिलेगा। इसके बाद नया बाईपास सीधा हांसी (hansi) और जींद मार्ग (jind marg) से जुड़ जाएगा। एनएच-148बी (NH 148B) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का मसौदा तैयार कर मुख्यालय को डीपीआर भेज दी है। नए बाईपास निर्माण के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है। फिलहाल रोहतक रोड (Rohtak Road) के निनान से शुरू हुआ 13 किलोमीटर लंबा नया बाईपास दादरी (dadri) और लोहारू रोड (Loharu road) को जोड़ चुका है। 

 

करीब 14 किलोमीटर नए बाईपास की सड़क निर्माण के लिए जल्द ही किसानों की भूमि अधिग्रहीत (land acquired) की जाएगी। इस बाईपास के विस्तार के साथ ही दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा (Delhi, Punjab, Rajasthan and Haryana) में भिवानी के रास्ते आने-जाने वाले वाहनों को भिवानी शहर में प्रवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी और सफर भी सुगम होगा। शहर को भी जाम से मुक्ति मिलेगी। 

 


भिवानी का नया बाईपास एनएच-भिवानी और एनएच-709ई (Bhiwani's new bypass NH-Bhiwani and NH-709E) के अंतर्गत आता है। करीब 13 किलोमीटर लंबा बाईपास बन चुका है, जिसे चालू भी किया गया है। अब इसी बाईपास को करीब 14 किलोमीटर नई सड़क के जरिये भिवानी-हांसी और भिवानी जींद मार्ग से भी सीधा जोड़ा जाएगा। ये बाईपास तिगड़ाना मोड़ चौक पर जुड़ेगा, जिससे हांसी-बरवाला, जींद नरवाना (Hansi-Barwala, Jind Narwana) की तरफ जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वाहन बिना शहर में घुसे दिल्ली, लोहारू, पिलानी, राजस्थान व चरखी दादरी की तरफ आवागमन कर सकेंगे। एनएच-148बी ने केंद्र सरकार को परियोजना की डीपीआर भेज दी है। इस सड़क के रूट को भी चिह्नित किया जा चुका है। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद बाईपास निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

 

 

नए बाईपास के विस्तार के बाद इस रास्ते पर दौड़ने वाले वाहनों को न कोई रेलवे फाटक क्रासिंग की बाधा आएगी और न ही वाहनों का कोई जाम लगेगा। फोरलेन की तर्ज पर बने इस बाईपास पर वाहन हवा सी रफ्तार से दौड़ेेंगे। निनान से शुरू हुए बाईपास को गांव हालुवास के समीप दादरी रोड से जोड़ा गया है।

 

जबकि हालुवास के समीप से होते हुए ये बाईपास लोहारू-पिलानी रोड पर धिराना मोड़ के समीप मिलता है। जबकि इसी बाईपास को गांव देवसर के समीप से एक्सटेंशन मिलेगी, जिसके बाद धिराना मोड़ का ये बाईपास सीधा हांसी और जींद मार्ग को तिगड़ाना मोड़ चौक पर जोड़ देगा। 

हांसी से बरवाला तक भी कम समय में तय होगी ज्यादा दूरी, बनेगा फोरलेन
बाईपास के साथ साथ भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग को भी फोरलेन की तैयारी है, जिसके बाद हांसी से बरवाला तक का सफर और सुगम हो जाएगा और कम समय में वाहन अधिक दूरी तय कर पाएंगे। भिवानी से बड़सी तक का मार्ग फोरलेन कर दिया जाएगा। करीब 38 किलोमीटर लंबी ये सड़क भी जल्द फोरलेन होगी, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। 

शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति
इस समय शहर की अंदरूनी सड़कें वाहनों का अत्यधिक दबाव झेल रही हैं, जिसकी वजह से हर चौक चौराहे पर जाम की स्थिति बन रही है। इस बीच भारी वाहन भी शहर में जाम और हादसों की वजह बन रहे हैं। बाईपास के साथ सड़कों के फोरलेन होने पर जाम से मुक्ति मिलेगी। 

बाईपास को हांसी और जींद मार्ग से जोड़ने की डीपीआर केंद्र को भेजी गई है। डीपीआर की मंजूरी के बाद इस मामले में आगामी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। फिलहाल किसानों को भूमि अधिग्रहण के नोटिस भी दिए गए हैं। - राजेश गुप्ता, मैनेजर एनएच-148बी

केंद्र सरकार भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में नए बाईपास, रेलवे ओवरब्रिज के साथ कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दे रही है। इसी कड़ी में भिवानी का नया बाईपास हांसी और जींद से मिलाया जाएगा। ये सड़क परियोजनाएं संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होंगी। इनके बनने के बाद सड़कों व यातायात से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान होगा वहीं व्यापारिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। -धर्मबीर सिंह, सांसद भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र।

News Hub